|
बसरा में शियाओं और ब्रिटिश सेना के बीच झड़पें | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ के बसरा शहर में शिया नेता मुक़्तदा सद्र के समर्थकों और ब्रिटिश सैनिकों के बीच झड़प हुई है. दक्षिणी इराक़ के इस शहर में कई जगहों पर ब्रिटिश सैनिकों पर हमले हुए हैं. बसरा में ब्रिटिश मुख्यालय का कहना है कि झड़पों में दो इराक़ी मारे गए हैं और गठबंधन सेना का एक सदस्य मामूली रूप से घायल हो गया है. एक इराक़ी अस्पताल के अनुसार कई और इराक़ी घायल हो गए हैं. संघर्ष बसरा में ब्रिटिश सैनिकों और मुक़्तदा अल सद्र के लोगों के बीच झड़प की शुरूआत तब हुई जब शिया नेता के हथियारबंद समर्थकों ने बसरा में नाके बनाने शुरू कर दिए. ऐसा भी बताया जा रहा है कि इन लोगों ने कई इमारतों पर क़ब्ज़ा करने की कोशिश की. इन झड़पों के एक दिन पहले ही मुक़्तदा अल सद्र ने शुक्रवार की नमाज़ के मौक़े पर एक उग्र भाषण दिया था. बसरा में उनके एक प्रतिनिधि ने किसी भी ब्रिटिश सैनिक को मारने या पकड़ने के लिए इनाम देने की भी घोषणा की थी. इस पूरे सप्ताह नजफ़ और करबला शहर में मुक़्तदा अल सद्र के समर्थकों और अमरीकी सैनिकों के बीच झड़पें होती रही हैं. बताया जा रहा है कि इन झड़पों में शिया नेता के कई समर्थक मारे गए हैं. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||