|
'ज़वाहिरी' ने अमरीकी योजना की निंदा की | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अल-अरबिया टेलीविज़न ने एक ऑडियो टेप प्रसारित किया है जिसमें कथित रूप से वरिष्ठ अल-क़ायदा नेता अयमन अल-ज़वाहिरी ने अमरीका की मध्य-पूर्व योजना की निंदा की है. टेप में कहा गया है कि मध्य-पूर्व में अमरीकी सुधारों से अरब जनता को स्वतंत्रता और सम्मान नहीं मिलेगा. इसमें आरोप लगाया गया है कि अमरीका की मंशा क्षेत्र में मौजूदा सरकारों की जगह अपने समर्थन वाली सरकार बिठाने की है. टेप में कहा गया है, "सच्चा सुधार हमारे बीच से आएगा. यह अपने और अपने बच्चों के दिलों में प्रतिरोध की भावना बिठाने से शुरू होगा." ख़बर है कि अमरीकी ख़ुफ़िया संस्था सीआईए इस बात की जाँच कर रही है कि क्या टेप में आवाज़ सचमुच में अल-क़ायदा नेता ज़वाहिरी की है. मिस्री मूल के अयमन अल-ज़वाहिरी को अल-क़ायदा के सर्वोच्च नेता ओसामा बिन लादेन का सलाहकार और चिकित्सक माना जाता है. उन्हों अल-क़ायदा की विचारधारा का प्रमुख जनक भी बताया जाता है. यदि टेप में आवाज़ अल-ज़वाहिरी की पाई जाती है तो ये उनका बिल्कुल ताज़ा बयान माना जाएगा. ग़ौरतलब है कि अभी पिछले सप्ताह ही औद्योगिक देशों के समूह जी-8 के देशों के सम्मेलन में मध्य पूर्व में लोकतांत्रिक सुधारों को बढ़ावा दिए जाने पर सहमति बनी थी. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||