BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 07 मई, 2004 को 04:43 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
संयुक्त राष्ट्र अल क़ायदा धमकी पर गंभीर
ओसामा बिन लादेन
लादेन के सिर पर भी लाखों डॉलर का ईनाम है
संयुक्त राष्ट्र ने कहा है कि चरमपंथी संगठन अल क़ायदा की उस धमकी को बहुत गंभीरता से लिया जा रहा है जिसमें महासचिव कोफ़ी अन्नान के सिर पर दस किलोग्राम सोने का ईनाम रखने की बात कही गई है.

ऐसी ख़बरें हैं कि अल क़ायदा ने एक वेबसाइट के ज़रिए इराक़ में अमरीकी प्रशासक पॉल ब्रेमर और संयुक्त राष्ट्र महासचिव कोफ़ी अन्नान को मारने के लिए भारी सोना देने की पेशकश की है.

हालाँकि इस संदेश की प्रामाणिकता की जाँच या पुष्टि नहीं हो सकी है लेकिन संवाददाताओं का कहना है कि इसमें उसी तरह की भाषा का इस्तेमाल किया गया है जिस तरह की भाषा लादेन के पहले दिए गए बयानों में इस्तेमाल हुई है.

यह वेबसाइट इस्लामी चरमपंथियों के संदेशों के लिए जानी जाती है.

वेबसाइट पर लगे इस संदेश में यह भी कहा गया है कि इराक़ में संयुक्त राष्ट्र के विशेष दूत लख़्दर ब्राहमी और अन्य अधिकारियों को मारने पर भी दस किलो सोना दिया जाएगा.

लेकिन स्वतंत्र रूप से इस संदेश की सत्यता की पुष्टि नहीं हो सकी है.

संयुक्त राष्ट्र के एक प्रवक्ता ने कहा है कि महाचविच कोफ़ी अन्नान की सुरक्षा और मज़बूत की जा रही है.

इस संदेश में कहा गया है कि जो कोई भी इराक़ में अमरीकी प्रशासक पॉल ब्रेमर या वरिष्ठ अमरीकी सैन्य अधिकारियों को मारेगा उसे दस किलोग्राम सोना ईनाम में दिया जाएगा.

वेबसाइट पर दावा किया गया है कि ओसामा बिन लादेन के एक बयान की कैसेट से यह संदेश प्रकाशित किया गया है.

इस संदेश में कहा गया है, "अल क़ायदा संगठन ऐसे किसी भी व्यक्ति को दस किलोग्राम सोना देगा जो इराक़ पर क़ाबिज़ पॉल ब्रेमर, अमरीकी चीफ़ कमांडर या या डिप्टी कमांडर को मारेगा."

अमरीकियों और ब्रितानियों को मारने के लिए एक-एक किलोग्राम सोना और जापान और इटली के लोगों को मारने के लिए आधा किलोग्राम सोने का ईनाम रखा गया है.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>