|
अमरीकी कार्रवाई में 41 लोग मारे गए | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ के धार्मिक नगर नजफ़ पर फिर से नियंत्रण स्थापित करने के लिए अमरीकी सैनिकों की कार्रवाई में 41 लोग मारे गए हैं. अमरीकी सेनाओं ने नजफ़ में सरकारी इमारतों पर फिर से क़ब्ज़ा करने के लिए टैंकों और हेलिकॉप्टरों की मदद से गुरूवार को बड़ा अभियान चलाया जिसमें शिया नेता मुक़्तदा अल सद्र के समर्थकों से उनका संघर्ष हुआ. इस इलाक़े में अमरीका विरोधी शिया नेता मुक़्तदा सद्र के वफ़ादार लड़ाकों और अमरीकी सैनिकों के बीच पिछले एक महीने से ज़ोरदार लड़ाई चल रही है. नजफ़ और पास के एक और पवित्र शहर कूफ़ा में अमरीकी सैनिकों और शिया विद्रोहियों के बीच भारी लड़ाई हुई है जिसमें 41 लोग मारे गए हैं. लड़ाई का यह ताज़ा दौर तब शुरू हुआ जब इराक़ में अमरीकी प्रशासक पॉल ब्रेमर ने नजफ़ के लिए एक नया गवर्नर नियुक्त किया. स्थानीय वकील अदनान अल शरीफ़ी को नया गवर्नर नियुक्त किया गया तो उनका विरोध शुरू हो गया. पॉल ब्रेमर ने बग़दाद में इस नियुक्ति की घोषणा करते हुए कहा कि कुछ हथियारबंद लोगों को यह इजाज़त नहीं दी जा सकती कि वे अपनी इच्छा देश के बाक़ी लोगों पर थोपें. अमरीकी सेना ने नजफ़ में शिया विद्रोहियों से निबटने के लिए टैंको, हेलिकॉप्टरों और बख़्तरबंद गाड़ियों का इस्तेमाल किया, शहर के कई हिस्सों से धुआँ उठता देखा गया और अमरीकी हेलिकॉप्टर आसमान में चक्कर काट रहे थे. नजफ़ में हज़रत अली की दरगाह है जिसे मुसलमान पवित्रतम तीर्थों में से एक मानते हैं. अमरीकी सेना ने कहा है कि वह पवित्र दरगाहों में नहीं घुसेगी. अमरीकी सेना इस बात से वाकिफ़ है दरगाहों में घुसने पर पूरे अरब जगत में तीखी प्रतिक्रिया होगी. इराक़ में अमरीकी सेना के प्रवक्ता ब्रिगेडियर जनरल मार्क किमिट कहते हैं कि अमरीकी सेना शहर के अंदर दाख़िल नहीं हुई है, लड़ाई शहर के बाहर है. उन्होंने कहा, "मुझे पता है कि नजफ़ में घुसना कितना संवेदनशील मामला है, हम नजफ़ में नहीं घुसने वाले हैं." नए गवर्नर गुरूवार को इराक़ में शीर्ष अमरीकी प्रशासक पॉल ब्रेमर ने अदनान अल शरीफ़ी को नजफ़ का नया गर्वनर नियुक्त किया था और शहर में मौजूद हथियारबंद लड़ाकों से आत्मसर्मपण करने को कहा था. लेकिन मुक़्तदा सद्र के समर्थकों ने हथियार डालने के बदले हमले तेज़ कर दिए और अमरीकी सैनिकों ने भी अपनी ओर से पूरी ताक़त लगा दी. ब्रेमर ने कहा, "फ़रात नदी के किनारे नजफ़ में रहने वाले लोग शांति और सामान्य जीवन के लिए उत्सुक हैं और उनकी इच्छा ज़रूर पूरी होगी." दूसरी तरफ़, राजधानी बग़दाद में एक आत्मघाती बम हमले में पाँच इराक़ी नागरिक और एक अमरीकी सैनिक की मौत हो गई, यह हमला गठबंधन सेना के मुख्यालय के प्रवेश द्वार पर हुआ. पिछले कुछ सप्ताह में अमरीकी सेना के मुख्यालय पर यह पहला हमला था. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||