|
अमरीकी सैनिकों के हटने पर जश्न | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ी शहर फ़लूजा के लोग अमरीकी सैनिकों की वापसी का जश्न मना रहे हैं. यहाँ के लोग इसे अमरीकी सैनिकों पर अपनी जीत मान रहे हैं. तीन हफ़्तों से ज़्यादा समय तक यहाँ चली लड़ाई में सैकड़ों नागरिक मारे गए थे. अब यहाँ की सुरक्षा की ज़िम्मेदारी सद्दाम हुसैन के रिपब्लिकन गार्ड के एक पूर्व जनरल की अगुआई में गठित सेना को सौंपी गई है. फ़लूजा में इराक़ी झंडे लहरा रहे हैं और स्थानीय नागरिक इसे अपनी जीत मान कर जश्न मना रहे हैं. जैसे ही अमरीकी मरीन सैनिकों ने फ़लूजा से अपनी वापसी पूरी की, वहाँ की एक मस्जिद से घोषणा हुई कि ख़ुदा ने उन्हें अमरीकी सैनिकों पर जीत दिलाई है. लेकिन मरीन कमांडरों का कहना है कि वे सिर्फ़ अपनी मोर्चेबंदी में बदलाव कर रहे हैं और उनके पास कभी भी शहर में घुसने का अधिकार है. उनका कहना है कि चार अमरीकी ठेकेदारों की हत्या के लिए ज़िम्मेदार लोगों को पकड़ने के साथ-साथ हथियार और गोला-बारूद बरामद करना उनके एजेंडे में अभी भी है. लेकिन इसके लिए अब वे इराक़ी सैनिकों पर निर्भर कर रहे हैं जिनकी अगुआई सद्दाम हुसैन के मशहूर रिपब्लिकन गार्ड के एक पूर्व जनरल कर रहे हैं. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||