|
'लादेन' ने की यूरोप से सुलह की पहल | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अरबी टीवी चैनल अल अरबिया ने ओसामा बिन लादेन का एक कथित ऑडियो टेप प्रसारित किया है. इस टेप में ओसामा बिन लादेन को यह कहते बताया गया है कि अगर यूरोपीय देशों में मुसलमानों पर हमले बंद हो जाएँ, तो वह उनके साथ समझौते को तैयार है. लेकिन 'लादेन' ने यह स्पष्ट कर दिया है कि अमरीका के साथ कोई भी सुलह-सफ़ाई नहीं हो सकती. हालाँकि इस टेप की वैधता की अभी तक कोई पुष्टि नहीं हो पाई है. इस ऑडियो टेप में इसराइल से बदला लेने की बात कही गई है जिसने पिछले महीने हमास नेता शेख़ अहमद यासीन को मार डाला था. लादेन के इस कथित टेप में कहा गया है कि पिछले महीने स्पेन की राजधानी मैड्रिड में हुआ हमला इराक़ और अफ़ग़ानिस्तान में चल रही कार्रवाई में स्पेनी सहायता की सज़ा है. टेप में कहा गया है, "11 सितंबर और 11 मार्च को जो हुआ वह आपकी करनी थी जो आपको वापस कर दी गई. ताकि आप जान सको कि समाचार एजेंसी एएफ़पी ने कहा है कि टेप में फ़लस्तीन की समस्या की अनदेखी करने के कारण अमरीकी नीति की आलोचना की गई है. टेप में इराक़ में चल रहे संघर्ष में अमरीकी भूमिका को भी आड़े हाथों लिया गया है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||