|
बुश को ख़तरे की जानकारी दी गई थी | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका के राष्ट्रपति के दफ़्तर व्हाइट हाउस ने 11 सितंबर 2001 को हुए हमलों से एक महीना पहले तैयार की गई महत्वपूर्ण ख़ुफ़िया सूचनाएं सार्वजनिक कर दी हैं. इन सूचनाओं को पहले गोपनीय बताया गया था. इन सूचनाओं में कहा गया था कि अल क़ायदा संभवतः अमरीका में विमानों का अपहरण कर सकता है. 11 सितंबर के हमलों की जाँच कर रह आयोग ने इन सूचनाओं को जारी करने के लिए कहा था जिसके बाद राष्ट्रपति को ख़ुफ़िया जानकारियाँ देने वाली ये सूचनाएं जारी की गईं. अमरीका की राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार कोंडोलीज़ा राइस ने इस आयोग के सामने इस सप्ताह पेश होकर बताया था कि उन्होंने अगस्त 2001 में इन सूचनाओं के बारे में राष्ट्रपति बुश के साथ विचार-विमर्श किया था. लेकिन राइस ने कहा कि उन सूचनाओं में कोई नई जानकारी नहीं थी और सिर्फ़ पुरानी बातें ही थीं जिनमें किसी संभावित हमले के बारे में कोई चेतावनी नहीं थी. राइस ने कहा कि उन सूचनाओं में सिर्फ़ यह कहा गया था कि बिन लादेन लड़ाई को अमरीका तक पहुँचाना चाहते हैं. वाशिंगटन में मौजूद बीबीसी संवाददाता जॉन लाइन का कहना है कि इन सूचनाओं के सार्वजनिक होने से व्हाइट हाउस के इन दावों पर संदेह खड़ा हो जाता है कि उसे 11 सितंबर के हमलों के बारे में पहले से कोई ठोस सूचना उपलब्ध नहीं थी. संवाददाता का कहना है कि व्हाइट हाउस ने ये सूचनाएं जानबूझकर ऐसे समय में जारी की हैं जब अमरीका में लंबी छुट्टी होने की वजह से ज़्यादातर लोग ख़बरों पर नज़र नहीं रख रहे हैं. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||