 |  लादेन ने इस वीडियो टेप में कहा कि बुश ने लोगों को धोखा दिया है |
अरबी टेलिविज़न चैनल अल जज़ीरा ने अल क़ायदा के प्रमुख ओसामा बिन लादेन का कथित वीडियो टेप प्रसारित किया है जिसमें लादेन ने अमरीका पर नए हमलों की धमकी दी है. इस टेप में बिन लादेन को यह कहते हुए दिखाया गया है कि 11 सितंबर 2001 को वॉशिंगटन और न्यूयॉर्क पर हमलों के बाद अमरीकी राष्ट्रपति जॉर्ज बुश ने अमरीकी लोगों को धोखा दिया है. लादेन ने अपने टेप में जॉर्ज बुश के साथ-साथ राष्ट्रपति चुनाव में उनके प्रतिद्वंद्वी जॉन केरी का भी नाम लिया और अमरीकी जनता से कहा कि आपकी सुरक्षा न बुश के हाथ में है और न केरी के हाथ में ही. आपकी सुरक्षा आपके हाथ में ही है. अगर आप लादेन का नया वीडियो टेप देखना चाहते हैं जो ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करें. |