|
लादेन के टेप का चुनाव पर असर? | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अरबी टेलिविज़न चैनल अल जज़ीरा ने अल क़ायदा के प्रमुख ओसामा बिन लादेन का कथित वीडियो टेप प्रसारित किया जिसमें लादेन ने अमरीका पर कथित तौर पर नए हमलों की धमकी दी है. इस वीडियो टेप के जारी होने के समय को लेकर विश्लेषकों के कान खड़े हो गए हैं और इस मुद्दे पर विचार मंथन शुरू हो गया है कि क्या इससे चुनावों पर कोई असर पड़ेगा. वाशिंगटन में बीबीसी संवाददाता रॉब वॉटसन का कहना है कि चुनावों के बिल्कुल नज़दीक इस वीडियो टेप का जारी होना सिर्फ़ इत्तेफ़ाक नहीं कहा जा सकता लेकिन चुनावों पर इसके असर के बारे में भी कोई भविष्यवाणी नहीं की जा सकती. लेकिन इतना तो साफ़ है कि राष्ट्रीय सुरक्षा को इस टेप ने एक बार फिर नंबर एक मुद्दे के रूप में ला खड़ा किया है और इससे ऐसा लगता है कि राष्ट्रपति जॉर्ज बुश को ही फ़ायदा होगा. जनमत सर्वेक्षणों से पता चलता है कि राष्ट्रीय सुरक्षा का मुद्दा एक ऐसा विषय है जिस पर राष्ट्रपति बुश अपने प्रतिद्वंद्वी जॉन केरी पर साफ़ बढ़त हासिल कर लेते हैं. सर्वेक्षण कहते हैं कि डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार मतदाताओं के सामने दलीलें रख रहे हैं कि इराक़ पर हमला करने का बुश का फ़ैसले दरअसल आतंकवाद के ख़िलाफ़ लड़ाई से ध्यान हटाना रहा है और इससे अल क़ायदा नेता की तलाश के लिए ख़र्च होने वाले संसाधनों पर भी असर पड़ा है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||