|
बुश और केरी ने की लादेन की भर्त्सना | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अरबी टेलिविज़न चैनल अल जज़ीरा ने अल क़ायदा के प्रमुख ओसामा बिन लादेन का वीडियो टेप प्रसारित किया है जिसमें उन्होंने अमरीका पर नए हमलों की धमकी दी है. इस टेप में बिन लादेन को यह कहते हुए दिखाया गया है कि 11 सितंबर 2001 को वॉशिंगटन और न्यूयॉर्क पर हमलों के बाद अमरीकी राष्ट्रपति जॉर्ज बुश ने अमरीकी लोगों को धोखा दिया है. इस टेप पर अपनी प्रतिक्रिया में राष्ट्रपति जॉर्ज बुश ने कहा है कि वह अल क़ायदा नेता से न तो विचलित हैं और न ही उन पर कोई असर पड़ा है. उधर डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जॉन केरी ने कहा है कि अगर वह चुनाव जीत जाते हैं तो ओसामा बिन लादेन को पकड़ने और उन्हें तबाह करने से उन्हें कोई भी चीज़ नहीं रोक सकती. लादेन ने इस कथित वीडियो टेप में बुश प्रशासन की तुलना अरब देशों की भ्रष्ट सरकारों से की. ओसामा बिन लादेन का यह वीडियो टेप ऐसे समय में आया है जब कुछ ही दिन बाद अमरीका में राष्ट्रपति चुनाव होने वाले हैं. राष्ट्रपति चुनाव में राष्ट्रपति बुश और डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जॉन केरी के बीच कड़ा मुक़ाबला है. इस वीडियो टेप में बिन लादेन ने कहा है कि उन्होंने पहली बार अमरीका पर 1982 में हमला करने की सोची थी जब इसराइल ने लेबनॉन पर हमला किया था. लादेन ने कहा कि अगर राष्ट्रपति बुश सचेत होते तो अमरीका पर हुआ हमला उतना गंभीर नहीं होता लेकिन उन्होंने यह भी स्पष्ट कर दिया कि अमरीकी लोगों की सुरक्षा बुश या केरी पर नहीं बल्कि अमरीकी नीतियों पर निर्भर करती है. लादेन ने कहा, "जिन कारणों से अमरीका पर हमला हुआ वे अब भी बरक़रार हैं." यह पता नहीं चल पाया है कि अल जज़ीरा पर प्रसारित यह वीडियो टेप कब रिकॉर्ड किया गया था. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||