BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 30 अक्तूबर, 2004 को 11:49 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
बुश और केरी की कड़ी प्रतिक्रिया
ओसामा बिन लादेन
लादेन ने बुश प्रशासन की तुलना सउदी अरब से की
अमरीका के राष्ट्रपति जॉर्ज बुश और राष्ट्रपति चुनाव में उनके प्रतिद्वंद्वी जॉन केरी ने अमरीका पर हमला करने की ओसामा बिन लादेन की धमकी पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है.

लादेन के एक नए वीडियो संदेश में चेतावनी दी है कि वो अमरीका पर 11 सितंबर जैसे और हमले कर सकता है.

राष्ट्रपति बुश ने कहा कि अमरीकावासियों को इस धमकी से डरने की ज़रुरत नहीं है. अमरीका दुनिया भर में आतंकवादियों का पीछा कर रहा है.

दूसरी ओर सीनेटर जॉन केरी ने भी लादेन के टेप की निंदा करते हुए कहा कि अगर वे राष्ट्रपति बने तो अमरीका बिन लादेन को ख़त्म कर देगा.

केरी ने कहा, "ओसामा बिन लादेन को खोज निकालने और उसे तबाह करने का अमरीकी लोग समर्थन करते हैं."

बीबीसी संवाददाताओं का कहना है कि लादेन के नए टेप से स्पष्ट है कि वे अभी भी ख़तरा बने हुए हैं.

एक और 11 सितंबर

लादेन का नया वीडियो अरबी टेलीविज़न चैनल अल जज़ीरा पर दिखाया गया है. अमरीकी अधिकारियों का कहना है कि इस टेप के कारण सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने की कोई ज़रुरत नहीं है.

 मैं आपको यह स्पष्ट तौर पर कहना चाहता हूँ कि अमरीकी जनता अपने देश के दुश्मन की धमकियों से नहीं डरती. मैं समझता हूँ कि सीनेटर केरी भी इससे सहमत होंगे
जॉर्ज बुश

अमरीकी विदेश मंत्रालय का कहना है कि क़तर में अमरीकी अधिकारियों ने पूरी कोशिश की कि अल जज़ीरा इस टेप को प्रसारित न करे.

नए वीडियो में लादेन बिल्कुल शांत दिख रहे थे और उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा, " अमरीका के नागरिकों, मै आपसे इतना ही कहता हूं कि मैनहटन जैसी एक और घटना होने से रोकें."

लादेन ने बुश पर आरोप लगाया कि उन्होंने 11 सितंबर के बाद अमरीकी जनता को धोखा दिया है.

लादेन ने कहा " बुश अभी भी आपसे सच्चाई छुपा रहा है इसलिए 11 सितंबर जैसी दूसरी घटना को रोकने का कोई कारण नहीं दिखता."

उन्होंने यह भी कहा कि अगर बुश सतर्क होते तो शायद अमरीका पर इतना खतरनाक हमला नहीं होता.
वीडियो में लादेन का स्वास्थ्य ठीक दिखा.

आज़ादी

लादेन ने बुश प्रशासन की तुलना सउदी अरब के भ्रष्ट शासकों से की और कहा कि दोनों ही लालची और घमंडी हैं.

News image
बुश ने कहा कि लादेन की धमकियों से जनता नहीं डरेगी

लादेन ने कहा, " हम संघर्ष करते है क्योंकि हम आज़ाद हैं और अन्याय बर्दाश्त नहीं कर सकते. "

उन्होंने कहा, "आपकी सुरक्षा बुश या केरी या अल क़ायदा के हाथ में नहीं है. आपकी सुरक्षा आपके हाथ में है. हर देश अगर दूसरे की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ न करे तो उसकी सुरक्षा सुनिश्चित हो जाती है. "

लादेन ने यह भी कहा कि जब 1982 में उन्होंने लेबनॉन में इसराइली हमला देखा तभी उन्होंने अमरीका पर हमला करने की ठान ली थी क्योंकि इसराइल को हमला करने की अनुमति अमरीका ने दी थी.

बीबीसी के सुरक्षा मामलों के संवाददाता गॉर्डन कोरेरा का कहना है कि लादेन ने ख़ुद को राजनेता के रुप में स्थापित करने की कोशिश की.

कोरेरा कहते हैं कि टेप में किसी औऱ हमले के ख़ास संकेत नहीं दिए गए जिससे बड़े हमले कर सकने की अल क़ायदा की क्षमता पर भी सवाल उठाए जा सकते हैं.

 आपकी सुरक्षा बुश या केरी या अल क़ायदा के हाथ में नहीं है. आपकी सुरक्षा आपके हाथ में है
ओसामा बिन लादेन

टेप में केरी और बुश दोनों का ज़िक्र किया गया है जिससे पता चलता है इसे कुछ ही दिन पहले बनाया गया है.

अमरीका में मौजूद संवाददाताओं के अनुसार यह कहना मुश्किल है कि इस टेप का चुनावों पर क्या असर पड़ेगा लेकिन इतना साफ़ है कि अगले तीन दिनों के चुनाव प्रचार पर टेप का ज़िक्र छाया रहेगा.

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>