|
ओसामा बिन लादेन का 'नया टेप' | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अल क़ायदा के प्रमुख ओसामा बिन लादेन का एक कथित ऑडियो टेप जारी हुआ है जिसमें सऊदी अरब में अमरीकी वाणिज्य दूतावास पर हमले की प्रशंसा की गई है. एक इस्लामी वेबसाइट पर जारी इस ऑडियो टेप की प्रामाणिकता की अभी पुष्टि नहीं हो पाई है. इस टेप में अपने को लादेन कहने वाले व्यक्ति ने उस सऊदी चरमपंथियों की प्रशंसा की है जिन्होंने जेद्दा में छह दिसंबर को अमरीकी वाणिज्य दूतावास को निशाना बनाया था. टेप में सऊदी अरब के नेताओं की कड़ी आलोचना की गई है और कहा गया है कि वे इस्लामी क़ानूनों का उल्लंघन कर रहे हैं. इसी महीने के शुरू में पाकिस्तान के राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ ने कहा था कि ख़ुफ़िया जानकारियों से यह साबित होता है कि अल क़ायदा प्रमुख ओसामा बिन लादेन अभी ज़िंदा हैं. पिछले 18 महीनों के दौरान सऊदी अरब में कई चरमपंथी हमले हुए हैं. सऊदी सरकार ने इसके लिए अल क़ायदा को ज़िम्मेदार ठहराया है. हमला इसी महीने अमरीकी वाणिज्य दूतावास पर हुए हमलों में चार चरमपंथियों समेत नौ लोग मारे गए थे. एक चरमपंथी को गिरफ़्तार भी किया गया था. इस हमले की ज़िम्मेदारी अल क़ायदा ने ली थी. रॉयटर समाचार एजेंसी के अनुसार टेप में अपने को लादेन बताने वाले व्यक्ति ने कहा, "हम अल्लाह से दुआ करते हैं कि वे उन मुजाहिदीनों के प्रति दया दिखाएँ जिन्होंने अमरीकी दूतावास पर हमला किया." सऊदी अरब में जन्मे ओसामा बिन लादेन ने सऊदी अरब के शाही शासकों को हटाने की कई बार अपील की है. टेप में कहा गया है, "सऊदी अरब की स्थिति के लिए वहाँ की सरकार ज़िम्मेदार है. सऊदी अरब में अल्लाह नहीं राजा सर्वेसर्वा है." टेप में अपने को लादेन बताने वाले व्यक्ति ने कहा है सालों पहले उन्होंने इस स्थिति को बदलने की अपील की थी लेकिन इसमें अभी भी कोई बदलाव नहीं आया है. जानकारों का कहना है कि टेप में आवाज़ और शैली ओसामा बिन लादेन से मिलती-जुलती है. पिछली बार अमरीकी चुनाव से ठीक पहले दो नवंबर को ओसामा बिन लादेन का वीडियो टेप जारी हुआ था. वीडियो टेप में लादेन ने अमरीका पर ताज़ा हमलों की धमकी दी थी. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||