|
'अफ़ग़ानिस्तान में संघर्ष, 60 मरे' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अफ़ग़ानिस्तान में अमरीका की अगुआई वाली गठबंधन सेना के अनुसार अफ़ग़ान विद्रोहियों के साथ हुए एक संघर्ष में 60 से अधिक संदिग्ध विद्रोही मारे गए हैं. सेना के एक बयान में कहा गया है कि ये झड़प तब हुई जब विद्रोहियों ने ज़ाबुल प्रांत में एक गश्ती दल पर हमला किया. संघर्ष में एक अफ़ग़ान पुलिसकर्मी की मौत हो गई और पाँच अमरीकी सैनिक घायल हो गए. पिछले कुछ महीनों में अफ़ग़ानिस्तान में फिर से हिंसा शुरू हुई है जिसके लिए तालिबान और उनके सहयोगियों को ज़िम्मेदार ठहराया जा रहा है. अफ़ग़ानिस्तान में इस साल अभी तक संघर्ष में 400 लोगों की जान जा चुकी है जिनमें 30 अमरीकी सैनिकों को छोड़कर अधिकतर संख्या विद्रोहियों की बताई जाती है. अफ़ग़ानिस्तान में अभी लगभग 18000 अमरीकी सैनिक मौजूद हैं. संघर्ष अमरीकी सेना के एक बयान में कहा गया है कि मंगलवार को गठबंधन सैनिक ज़ाबुल प्रांत में विद्रोहियों के छिपने के कुछ अड्डों को अपने क़ब्ज़े में लेने के लिए गश्त लगाने निकली. तभी विद्रोहियों ने उनपर छोटे हथियारों और रॉकेट चालित ग्रेनेडों से हमला कर दिया. बयान में कहा गया है कि 60 से अधिक विद्रोहियों के मारे जाने के अलावा 23 विद्रोहियों को गिरफ़्तार भी किया गया. अमरीकी सेना के एक प्रवक्ता लेफ़्टिनेंट कर्नल जेरी ओ हारा ने बताया कि पहाड़ों में तालिबान के सैकड़ों लोग छिपे हुए हैं जिनको निकालने के लिए एक अभियान शुरू किया गया है. प्रवक्ता ने कहा,"ये अभियान जारी रहेगा और हम विद्रोहियों के पीछे तब तक लगे रहेंगे जब तक कि लड़ाई थमती नहीं". इस संघर्ष से पहले इस सप्ताह के आरंभ में भी दक्षिणी अफ़ग़ानिस्तान में हिंसा हुई थी जिसमें 38 विद्रोही मारे गए. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||