|
अफ़ग़ानिस्तान में इतालवी महिला रिहा | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अफ़ग़ानिस्तान में बंधक बनाई गई इटली की एक महिला को लगभग एक महीने बाद रिहा कर दिया गया है. बंधक बनाई गई क्लीमेंटाइना कैंटोनी 'केयर इंटरनेशनल' नाम की राहत संस्था के लिए काम करती हैं. उन्हें 16 मई को बंधक बनाया गया था और अब बताया गया है कि वे स्वस्थ हैं और शुक्रवार को इटली लौट जाएँगी. अफ़ग़ानिस्तान के अधिकारियों का कहना है कि उनका अपहरण इस्लामी चरमपंथियों ने नहीं बल्कि कुछ आपराधिक लोगों ने किया था. अफ़ग़ानिस्तान के आंतरिक मामलों के मंत्री अली अहमद जलीली का कहना है कि क्लीमेंटाइना को बंधक बनाने वाले लोगों को कोई रकम अदा नहीं की गई है. उन्होंने क्लीमेंटाइना की रिहाई के लिए पुलिस की कार्रवाई की प्रशंसा की. क्लीमेंटाइना सितंबर 2003 से अफ़ग़ानिस्तान में हैं और दस हज़ार विध्वाओं और बच्चों की देखभाल के लिए एक कार्यक्रम चला रही हैं. उनकी रिहाई के लिए उनके कार्यक्रम के लाभ उठाने वाली कई महिलाओं ने क़ाबुल में प्रदर्शन किए. पिछले गुरुवार को सैकड़ों स्कूली छात्राओं ने क़ाबुल में उनकी रिहाई के लिए पर्चे बाँटे थे. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||