BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मित्र को भेजेंकहानी छापें
अमरीकी सेना के पास भाड़े के सैनिक?
आईडेमा
क़ैदियों को यातनाएँ देने, अपहरण करने और एक निजी जेल चलाने के भी आरोप हैं
अफ़ग़ानिस्तान में अमरीकी सेना ने माना है कि एक अफ़ग़ान व्यक्ति उसकी हिरासत में हैं जिसे एक अमरीकी नागरिक ने उन्हें सौंपा था.

उस अमरीकी नागरिक पर एक निजी 'आतंकवाद विरोधी' अभियान चलाने और पैसे या इनाम के बदले लोगों को पकड़वाने का आरोप है.

सेना के एक प्रवक्ता ने कहा कि मई में उस अमरीकी व्यक्ति आईडेमा ने उस अफ़ग़ान व्यक्ति को पकड़ा था जिसे अमरीकी सेना को सौंपा गया.

बीबीसी संवाददाता का कहना है कि इस बात के सार्वजनिक हो जाने से अमरीका को शर्मिंदगी उठानी पड़ी है.

ऐसा इसलिए क्योंकि पहले अमरीकी सेना ने कहा था कि उसका उस अमरीकी नागरिक से कोई संबंध नहीं है जिनपर पैसे के बदले कार्रवाई करने के आरोप हैं.

उन पर क़ैदियों को यातनाएँ देने, अपहरण करने और एक निजी जेल चलाने के भी आरोप हैं.

भाड़े का सैनिक?

उधर अफ़ग़ानिस्तान में गठबंधन सेनाओं के प्रवक्ता मेजर जॉन साइपमैन का कहना था, "आईडेमा या उनके दल ने हमें एक क़ैदी ज़रूर सौंपा था."

 हमने उस व्यक्ति को इसलिए स्वीकार किया क्योंकि हमारा मानना था कि इस व्यक्ति की पहचान एक संदिग्ध आतंकवादी के तौर पर की गई है और हम उससे पूछताछ करना चाहते थे
अमरीकी सेना

उनका कहना था, "हमने उस व्यक्ति को इसलिए स्वीकार किया क्योंकि हमारा मानना था कि इस व्यक्ति की पहचान एक संदिग्ध आतंकवादी के तौर पर की गई है और हम उससे पूछताछ करना चाहते थे."

लेकिन सेना ने इस बात से इनकार किया कि आईडेम सेना के लिए आधिकारिक तौर पर काम करते हैं.

उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि आईडेमा केवल पैसे के बदले काम करने वाले व्यक्ति हैं.

सेना ने ये तर्क भी दिया कि आईडेमा, उनके दो अमरीकी और चार अफ़ग़ान साथियों की इस महीने गिरफ़्तारी से पहले उसे उनके बारे में पूरी जानकारी नहीं थी.

इन लोगों की एक निजी जेल से आठ क़ैदियों को आज़ाद भी करवाया गया था.

दूसरी ओर आईडेमा का कहना है कि वे अमरीकी रक्षा सचिव डॉनल्ड रम्सफ़ेल्ड की पूरी जानकारी के साथ काम कर रहे थे लेकिन अमरीकी सरकार ने अब उन्हें अपने हाल पर छोड़ दिया है.

आईडेमा का कहना था कि मई में उन्होंने 'तालेबान की गुप्तचर सेवा के अध्यक्ष' को अमरीकी सेना के हवाले किया था.

'पेंटागन के लिए काम'

पत्रकारों से बातचीत करते हुए आईडेमा ने ये भी कहा कि वे सबूत पेश कर सकते हैं कि वे अमरीकी रक्षा मुख्यालय पेंटागन के लिए काम करते थे.

उन्होंने दावा किया कि उन्होंने अफ़ग़ानिस्तान में कई 'आतंकवादी हमले' विफल करने में मदद की और वे ईमेल, फ़ोन और फ़ैक्स के ज़रिए अमरीकी रक्षा मंत्री डॉनल्ड रम्सफ़ेल्ड और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के संपर्क में थे.

उन्होंने ये भी दावा किया कि उनके दल ने अफ़ग़ानिस्तान के शिक्षा मंत्री यूनस क़ानूनी और रक्षा मंत्री मार्शल मोहम्मद क़ासिम फ़हीम पर जानलेवा हमले नाकाम किए.

संवाददाताओं का कहना है कि अमरीकी के लापता अल क़ायदा सदस्यों को पकड़वाने के लिए बड़ी रक़म की पेशकश के कारण ऐसे कई विदेशी लोग अफ़ग़ानिस्तान में काम कर रहे हैं.

अमरीकी सरकार ने अल क़ायदा नेता ओसामा बिन लादेन की गिरफ़्तारी में मदद देने वाले किसी भी व्यक्ति को ढ़ाई करोड़ डॉलर का इनाम देने की घोषणा की हुई है.

सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>