|
चुनाव के प्रति उत्साह से अमरीका 'खुश' | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका के रक्षा मंत्री ने काबुल में कहा है कि देश के लोगों ने जितने उत्साह के साथ लोकतांत्रिक प्रक्रिया में हिस्सा लिया है उससे साफ़ है कि वे धमकियों की परवाह किए बिना लोकतंत्र को कामयाब बनाएँगे. बिना किसी पूर्व सूचना के अफ़ग़ानिस्तान पहुँचे रम्सफ़ेल्ड ने कहा कि जिस तरह लोगों ने अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज कराया है वह उनकी प्रतिबद्धता का सबूत है. अफ़ग़ानिस्तान के अंतरिम राष्ट्रपति के साथ एक मंच से बोलते हुए रम्सफ़ेल्ड ने अमरीका का वादा दोहराया कि देश के पुनर्निर्माण के काम पर पूरा ध्यान दिया जाएगा. अफ़ग़ानिस्तान में सुरक्षा स्थिति के प्रतिकूल होने के कारण राष्ट्रपति पद के चुनाव दो बार स्थगित किए जा चुके हैं. ख़तरा अमरीका के रक्षा मंत्री डोनाल्ड रम्सफ़ेल्ड ने कहा है कि नशीले पदार्थों की तस्करी के कारण देश में लोकतंत्र की स्थापना की कोशिशों पर ख़तरा मँडरा रहा है. काबुल रवाना होने से पहले जलालाबाद में रम्सफ़ेल्ड ने अफ़ग़ानिस्तान में नशीले पदार्थों की तस्करी पर चिंता जताई. उन्होंने कहा कि इससे निपटने के लिए नई योजना बनाई जा रही है. अपनी अचानक यात्रा में रक्षा मंत्री रम्सफ़ेल्ड अफ़ग़ानिस्तान में सुरक्षा व्यवस्था और अक्तूबर में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव की तैयारियों की समीक्षा भी करेंगे. अपनी यात्रा के दौरान रम्सफ़ेल्ड अंतरिम राष्ट्रपति हामिद करज़ई और रक्षा मंत्री मोहम्मद फ़हीम से मुलाक़ात करेंगे. रम्सफ़ेल्ड अफ़ग़ानिस्तान में तैनात अमरीकी सैनिक कमांडरों से भी बातचीत करेंगे. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||