BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 04 अगस्त, 2004 को 20:52 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
करज़ई के सामने फ़हीम की मुश्किल
करज़ई और फ़हीम
हामिद करज़ई और फ़हीम के रिश्ते कड़वे रहे हैं
अफ़ग़ानिस्तान के रक्षा मंत्री मोहम्मद फ़हीम का कहना है कि वो राष्ट्रपति पद के चुनाव में पूर्व शिक्षा मंत्री यूनुस क़नूनी की उम्मीदवारी का समर्थन करेंगे.

आम तौर पर प्रसार माध्यमों से बचने वाले उत्तरी गठबंधन के नेता फ़हीम ने कहा कि राष्ट्रपति हामिद करज़ई ने अपने सहयोगियों का साथ छोड़ दिया है.

पिछले सप्ताह करज़ई ने उप राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के रूप में मोहम्मद फ़हीम की जगह अहमद ज़िया मसूद को चुना था.

फ़हीम के नॉर्दर्न एलाएंस के लड़ाकों ने सन 2001 में तालेबान सत्ता को उखाड़ फेंकने में अमरीका की मदद की थी और ये समझा जाता था कि राष्ट्रपति करज़ई उन्हें ही उप राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाएँगे.

हालाँकि कई हलकों में राष्ट्रपति करज़ई के फ़ैसले का स्वागत किया गया है लेकिन ये नहीं भूलना चाहिए कि रक्षा मंत्री के अपने सशस्त्र बल हैं और कुछ लोगों को डर है कि कहीं उनकी तरफ़ से कोई हिंसात्मक प्रतिक्रिया न हो.

काबुल में तैनात अन्तरराष्ट्रीय शांतिरक्षक बलों को चौकस रहने को कहा गया है लेकिन मोहम्मद फ़हीम ने कहा है कि वो शांतिपूर्ण राजनीतिक हल के प्रति वचनबद्ध हैं.

उन्होंने उन लोगों की आलोचना की जो ये कहते हैं कि वो हर बात का जवाब बंदूक से देने के आदी हैं.

मोहम्मद फ़हीम ने कहा कि अब बंदूकों का वक्त नहीं है. लेकिन उन्होंने ये भी कहा कि उत्तरी गठबंधन का समर्थन न करके राष्ट्रपति करज़ई ने भूल की है इसलिए उनके पास उत्तरी गठबंधन के ही एक वरिष्ठ नेता यूनुस क़नूनी का समर्थन करने के अलावा दूसरा विकल्प नहीं बचा है.

उल्लेखनीय है कि राष्ट्रपति करज़ई के चुने हुए उप राष्ट्रपति के उम्मीदवार अहमद ज़िया मसूद भी उत्तरी गठबंधन के ही हैं और पूर्व नेता अहमद शाह मसूद के भाई हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>