|
अफ़ग़ानिस्तान में चुनाव की तारीख़ तय | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अफ़ग़ानिस्तान में राष्ट्रपति पद के चुनाव की तारीख़ तय कर दी गई है. मुख्य चुनाव आयुक्त ने घोषणा की है कि ये चुनाव नौ अक्तूबर को कराए जाएँगे. पहले ये चुनाव जून में होने थे मगर सुरक्षा चिंताओं और मतदाताओं के धीमी गति से हो रहे रजिस्ट्रेशन की वजह से ये चुनाव दो बार टाले जा चुके हैं. तालेबान शासन के गिरने के बाद से ये पहली बार चुनाव कराए जा रहे हैं. इस तरह ये चुनाव अमरीका के समर्थन वाले राष्ट्रपति हामिद करज़ई के लिए एक बड़ी चुनौती होंगे. नए कार्यक्रम के अनुसार संसदीय चुनाव अगले साल अप्रैल या मई में होंगे. तालेबान ने चुनाव प्रक्रिया में बाधा पहुँचाने का संकल्प व्यक्त किया है और वह चुनाव से जुड़े कर्मचारियों को निशाना भी बना रहा है. संवाददाताओं के अनुसार करज़ई ही राष्ट्रपति पद का चुनाव जीतने की दौड़ में सबसे आगे हैं मगर फिर भी उनके विरुद्ध कुछ प्रत्याशी ज़रूर होंगे. चुनाव की घोषणा ऐसे समय में हुई है जब देश में असुरक्षा का माहौल बन रहा है. पिछले साल तालेबान ने सत्ता में वापसी का संकल्प व्यक्त किया था. इस बीच देश के दक्षिण और पूर्वी हिस्सों में तैनात अमरीकी नेतृत्व वाली सेनाओं ने स्वीकार किया है कि वे निशाना बनाए जा रहे हैं. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||