BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 23 जून, 2004 को 07:12 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
प्रताड़ना का 'आदेश नहीं दिया गया'
ग्वांतनामो बे शिविर में रखे गए बंदी
बंदियों की प्रताड़ना का मुद्दा बहुत गरम रहा है
अमरीका में जारी कुछ संवेदनशील दस्तावेज़ों से पता चलता है कि रक्षा मंत्री डोनाल्ड रम्सफ़ेल्ड ने क्यूबा के ग्वांतनामो बे शिविर में रखे गए बंदियों को डराने-धमकाने के लिए प्रताड़ना के तरीक़ों को मंज़ूरी दी थी.

इन दस्तावेज़ों से पता चलता है कि प्रताड़ना के तरीक़ों में बंदियों को निरवस्त्र करना, उन्हें मानसिक दबाव की स्थिति में रखना, नींद में गड़बड़ी, अलग-अलग रखना, रोशनी से वंचित रखना और कुत्तों से डराना-धमकाना जैसी गतिविधियाँ शामिल थीं.

लेकिन प्रताड़ना के इन तरीक़ों को दिसंबर 2002 में मंज़ूरी देने के एक सप्ताह बाद ही स्थगित कर दिया गया था.

बुश प्रशासन ने सैकड़ों ऐसे दस्तावेज़ जारी किए हैं जिनसे पता चलता है कि पूछताछ के जिन तरीक़ों की इजाज़त दी गई वे पहले से निर्धारित मानदंडों की सीमा पार कर गए थे.

बुश प्रशासन ने क्यूबा के इस शिविर में रखे गए बंदियों के साथ इस बर्ताव को 'प्रताड़ना' के नज़दीक बताया है.

लेकिन साथ ही व्हाइट हाउस ने यह भी कहा है कि इन दस्तावेज़ों से पता चलता है कि ऐसी प्रताड़ना के तरीक़ों को कभी मंज़री नहीं दी गई.

उसके बाद अप्रैल 2003 में कुछ कम आक्रामक तरीक़ों को मंज़ूरी दी गई थी क्योंकी ऐसी ख़बरें मिली थीं कि सैन्य वकीलों ने दावा किया था कि बंदियों से पूछताछ के दौरान कुछ मामलों में सीमाएँ भी पार कर दी गईं.

इराक़ की अबू ग़रीब जेल में बंदी
इराक़ की अबू ग़रीब जेल में बंदियों के साथ अमानवीय बर्ताव के आरोप लगे हैं

इन दस्तावेज़ों में वे पत्र भी शामिल हैं जो रम्सफ़ेल्ड, सैनिक कमांडरों और रक्षा मंत्रालय के बीच ग्वांतनामो शिविर में रखे गए बंदियों से पूछताछ के दौरान बर्ताव के बारे में रखे गए.

राष्ट्रपति जॉर्ज बुश के क़ानूनी सलाहकारों का कहना है कि हालाँकि पूछताछ के आक्रामक तरीक़ों को मंज़ूरी दी गई लेकिन वे 'प्रताड़ना' के दायरे में नहीं आते.

बुश ने पत्रकारों से कहा, "हम प्रताड़ना की अनदेखी नहीं करते, मैंने कभी भी प्रताड़ना के आदेश नहीं दिए, मैं कभी भी प्रताड़ना के आदेश नहीं दूँगा."

दस्तावेज़

इस फ़ाइल में रक्षा मंत्रालय, व्हाइट हाउस और न्याय मंत्रालय के ऐसे दस्तावेज़ हैं जिन्हें गुप्त और संवेदनशील श्रेणी में माना जाता है.

वाशिंगटन में बीबीसी संवाददाता रॉबर्ट वॉटसन का कहना है कि इन दस्तावेज़ों का जारी किया जाना, इराक़ की अबू ग़रेब जेल में बंदियों के साथ अमानवीय बर्ताव के मामलों से हुए नुक़सान की भरपाई के बारे में व्हाइट हाउस की चिंता को दिखाता है.

लेकिन इन दस्तावेज़ों में इराक़ जेल कांड के बारे में बहुत कम ज़िक्र है, बल्कि क्यूबा के शिविर में रखे गए बंदियों के साथ बर्ताव के बारे में ज़्यादा जानकारी है.

ग़ौरतलब है कि ग्वांतनामो बे शिविर में रखे गए बंदियों के साथ बर्ताव पर मानवाधिकार संगठन और अंतरराष्ट्रीय रेडक्रॉस अमरीकी प्रशासन की आलोचना करते रहे हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>