BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 22 मई, 2004 को 04:51 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
अमरीका ने जाँच का दायरा बढ़ाया

क़ैदियों के साथ दुर्व्यवहार
इन तस्वीरों से अमरीकी सरकार की परेशानियाँ और बढ़ेंगी ही (तस्वीर: वॉशिंगटन पोस्ट के सौजन्य से)
अमरीकी न्याय विभाग ने घोषणा की है कि कैदियों के साथ दुर्व्यवहार के मामले में एक असैनिक ठेकेदार के ख़िलाफ़ भी जाँच शुरू कर दी गई है.

अब से दो सप्ताह पहले अमरीकी प्रशासन ने घोषणा की थी कि दिसंबर 2002 से लेकर अब तक अफ़ग़ानिस्तान और इराक़ में हुई 25 कैदियों की मौत की जाँच कराई जाएगी.

शुक्रवार को अधिकारियों ने कहा कि आठ और मामले इस जाँच में शामिल किए जा रहे हैं, इस तरह मौत के कुल 33 मामलों की जाँच होगी.

इनमें से सिर्फ़ एक मामला अफ़ग़ानिस्तान का है और बाक़ी सभी मामले इराक़ के कैदियों के हैं.

अमरीकी रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों ने स्वीकार किया है कि अफ़ग़ानिस्तान और इराक़ में हिरासत में रखे गए 37 लोगों की मौत हुई है.

इनमें से कुछ मौतों को तो सामान्य माना गया है लेकिन 10 लोगों की मृत्यु को हत्या की श्रेणी में रखा गया है.

इनमें से दो मौतें इराक़ की बदनाम अबू ग़रेब जेल में हुई हैं जहाँ क़ैदियों के साथ अमानवीय व्यवहार की ख़बरें आने के बाद राष्ट्रपति बुश और रक्षा मंत्री रम्सफ़ेल्ड को माफ़ी माँगनी पड़ी थी.

कई मामले

कई इराक़ी कैदियों की मौत जेलों से बाहर भी हुई है, अमरीकी सेना का कहना है कि दो मामलों में लोगों को तब गोली मार दी गई जब वे सैनिक के हथियार छीनने की कोशिश कर रहे थे.

जिन मामलों की जाँच होगी उनमें एक इराक़ी कैदी को पुल से नदी में फेंककर मार डाले जाने की घटना भी शामिल है.

अबू ग़रेब जेल में कैदियों के साथ अमानवीय बर्ताव के मामले में एक सैनिक को पिछलों दिनों ही एक वर्ष कारावास की सज़ा सुनाई गई है.

अमरीकी अधिकारियों ने माना है कि एक सैनिक को ज़रूरत से ज़्यादा सख़्ती करने का दोषी पाया गया था उसे सेना से निकाल दिया गया था लेकिन सज़ा नहीं दी गई थी.

इस सैनिक ने अपने ऊपर पत्थर फेंक रहे एक कैदी को गोली मार दी थी जिससे उसकी मौत हो गई थी.

अमरीका के अधिकारियों ने ज़ोर देकर कहा है कि वे कैदियों के साथ दुर्व्यवहार के मामले में इंसाफ़ करना चाहते हैं इसलिए जाँच का दायरा बढ़ाया जा रहा है.

दूसरी ओर, पिछले दिनों अबू ग़रेब जेल में कैदियों पर अत्याचार की अनेक नई तस्वीरों के आने की वजह से अमरीकी सरकार पर दबाव और बढ़ गया है.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>