|
इराक़ी शासकीय परिषद के प्रमुख मारे गए | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ में अमरीका द्वारा नियुक्त अंतरिम परिषद के प्रमुख की एक कार बम धमाके में मौत हो गई है. ये धमाका बग़दाद में अमरीका की अगुआई वाली गठबंधन सेना के मुख्यालय के पास हुआ. अंतरिम शासकीय परिषद के प्रमुख अज़द्दीन सलीम धमाके के समय अपनी कार में बैठे थे और अमरीकी सेना मुख्यालय के परिसर में जाने ही वाले थे कि विस्फोट हो गया. विस्फोट में सात और लोगों के मारे जाने की ख़बर है. इराक़ में अमरीकी सेना के उपनिदेशक जनरल मार्क किम्मिट ने कहा है कि ये एक आत्मघाती हमला था. उन्होंने बताया कि हमलावर की कार गठबंधन सेना मुख्यालय में जाने के लिए कतार में लगी गाड़ियों के एक काफ़िले में शामिल थी. बीबीसी के बग़दाद संवाददाता का कहना है कि अभी ये पता नहीं चल सका है कि हमले का निशाना सलीम ही थे या वे संयोग से इसकी चपेट में आ गए. ब्रिटेने के विदेश मंत्री जैक स्ट्रॉ ने हमले की निंदा करते हुए हमलावरों को इराक़ी जनता का शत्रु बताया है. इराक़ की अंतरिम सरकार में विदेश मंत्री होश्यार ज़ेबारी ने कहा है कि हमले से इराक़ को संप्रभु बनाने के लिए लिया गया संकल्प और मज़बूत होगा. शिया नेता सलीम अज़द्दीन सलीम एक शिया नेता थे और इराक़ के दक्षिणी शहर बसरा में दावा आँदोलन नाम के संगठन के प्रमुख थे.
उन्होंने कई अख़बारों और पत्रिकाओं का संपादन किया था. इराक़ी शासकीय परिषद में नौ सदस्य हैं और प्रमुख का पद एक महीने के लिए बारी-बारी से दिया जाता है. सलीम ने तीन सप्ताह पहले ही प्रमुख का पद संभाला था. अज़द्दीन सलीम इराक़ी शासकीय परिषद के ऐसे दूसरे सदस्य हैं जिनकी हत्या हुई है. पिछले साल सितंबर में परिषद की महिला सदस्य अक़ीला अल हाशिमी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||