|
अबू ग़रेब जेल से सैकड़ों इराक़ी रिहा | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीकी सैनिकों ने इराक़ की राजधानी बग़दाद की कुख्यात अबू ग़रेब जेल से तीन सौ से ज़्यादा इराक़ी बंदियों को छोड़ दिया है. अबू ग़रेब जेल में ही इराक़ी क़ैदियों के साथ दुर्व्यवहार की तस्वीरें जारी हुई थीं. अब इस जेल की व्यवस्था सुधारने की कोशिशों के तहत वहाँ बंदियों की संख्या कम की जा रही है. इन इराक़ी बंदियों को शुक्रवार सुबह छोड़ दिया गया और उम्मीद है कि और बंदियों को रिहा कर दिया जाएगा. उधर इराक़ के पवित्र शहर नजफ़ में शिया धार्मिक नेता मुक़्तदा अल सद्र के समर्थकों और अमरीकी सैनिकों के बीच एक बार फिर भयंकर लड़ाई छिड़ गई है. कम से कम दो अमरीकी टैंक शहर में घुस गए हैं और सड़कों पर लड़ाई चल रही है. क़ैदियों की संख्या अबू ग़रेब जेल से क़ैदियों की संख्या कम करने की योजना बनाई है वहाँ के नए प्रभारी जनरल जेफ़री मिलर. पहले इस जेल में क़रीब चार हज़ार क़ैदियों को रखा गया था. योजना है कि इस संख्या को घटाकर 1500 कर दिया जाएगा. यहाँ ज़्यादातर लोगों को बिना किसी आरोप के रखा गया है. इन क़ैदियों में से क़रीब 50 की उम्र 18 वर्ष से भी कम है. गुरुवार को अमरीकी रक्षा मंत्री डोनाल्ड रम्सफ़ेल्ड ने अबू ग़रेब जेल का दौरा किया था. उन्होंने इराक़ी क़ैदियों के साथ दुर्व्यवहार को अमरीका की साख के लिए झटका बताया था और कहा था कि ज़िम्मेदार लोगों को सज़ा दी जाएगी. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||