| फ़ोटो विवाद में संपादक की नौकरी गई | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ब्रिटेन के लोकप्रिय अख़बार 'डेली मिरर' के संपादक पीयर्स मोरगन को बर्ख़ास्त कर दिया गया है. उन पर इराक़ी क़ैदियों के साथ ब्रितानी सैनिकों के दुर्व्यवहार की 'जाली' तस्वीरें छापने का आरोप है. मोरगन को नौकरी से निकालने के साथ ही मिरर के प्रकाशकों ने विवादास्पद तस्वीरों को छापने के लिए माफ़ी भी माँगी है. इससे पहले ब्रितानी सेना के क़्वीन्स लेंकाशायर रेजिमेंट ने अख़बार से बिना शर्त माफ़ी की माँग की थी. प्रकाशित तस्वीरों में इसी रेजिमेंट के जवानों को दिखाया गया था. रेजिमेंट ने अख़बार पर इराक़ में ब्रितानी सेना को ख़तरे में डालने का आरोप लगाया है.
मिरर के प्रकाशकों ने कहा है कि उनके अख़बार को जानबूझकर जाली फ़ोटो छापने के लिए प्रेरित किया गया. अख़बार ने पहली मई को प्रमुखता से ऐसी तस्वीरें छापी थीं जिनमें ब्रितानी सैनिकों को इराक़ी क़ैदियों के साथ दुर्व्यवहार करते दिखाया गया था. एक तस्वीर में एक सैनिक को नक़ाब लगे एक व्यक्ति पर पेशाब करते दिखाया गया था. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||