|
इराक़ की नई तस्वीरें सामने आईं | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ की अबू ग़रेब जेल में क़ैदियों के साथ हुए दुर्व्यवहार की कुछ और तस्वीरें सामने आई हैं. इनमें एक क़ैदी के शव पर दो अमरीकी सैनिकों को ख़ुशियाँ मनाते दिखाया गया है. तस्वीरों में शव के पास बैठे अमरीकी हँस रहे हैं और इस क़ैदी की मौत अमरीका की हिरासत में ही हुई है. जिन दो अमरीकी सैनिकों की ये तस्वीरें हैं उन पर दुर्व्यवहार के मसले में कोर्ट मार्शल की कार्रवाई हो रही है. इस बीच अमरीका के वरिष्ठ सैनिक अधिकारियों का कहना है कि इराक़ी क़ैदियों के साथ हुए दुर्व्यवहार को आधिकारिक तौर पर कोई सहमति नहीं दी गई थी. ये तस्वीरें उस समय सामने आई हैं जब अमरीका पर सीरिया की सीमा के निकट एक शादी की पार्टी में ग़लती से बमबारी करके कई इराक़ियों को मारने के आरोप लगे हैं. अमरीका इन आरोपों का खंडन कर रहा है. अमरीका के एक प्रवक्ता ने इस बात की पुष्टि की है कि इस क्षेत्र में 40 लोग मारे गए हैं मगर उनका कहना था कि अमरीका ने विदेशी लड़ाकुओं के एक ठिकाने को निशाना बनाया था. अमरीका में हो रहे विभिन्न जनमत सर्वेक्षणों के अनुसार अमरीकियों को अब लग रहा है कि इराक़ में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. बुधवार को अमरीकी सैनिक जेरेमी सिविट्स ने बुधवार को ये स्वीकार कर लिया था कि उन्होंने अबू ग़रेब जेल में क़ैदियों के साथ दुर्व्यवहार किया था और इसके बाद उन्हें एक साल की जेल की सज़ा सुनाई गई है. दो नई तस्वीरें अमरीकी टेलीविज़न नेटवर्क एबीसी ने दो नई तस्वीरें प्रसारित की हैं. इनमें सबरीना हरमन और चार्ल्स गार्नर को दिखाया गया है. वॉशिंगटन में बीबीसी संवाददाता जस्टिन वेब का कहना है कि इससे अमरीका की राजधानी में निराशा ही बढ़ेगी. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||