BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 12 मई, 2004 को 23:03 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
नई तस्वीरें और बुरीः अमरीकी सेनेटर
इराक़ी बंदियों के साथ दुर्व्यवहार
इराक़ी बंदियों की तस्वीरें सार्वजनिक होने के बाद से अमरीका सरकार मुश्किल में घिर गई है
अमरीकी सेनेट के सदस्यों ने इराक़ी बंदियों के ख़िलाफ़ दुर्व्यवहार की नई तस्वीरें और वीडियो रिकॉर्डिंग देखी हैं और उनका कहना है इन्हें देखकर उन्हें काफ़ी खीज हुई है.

बताया जा रहा है कि इन अप्रकाशित तस्वीरों में अमरीकी सैनिकों को इराक़ी बंदियों पर अत्याचार करते हुए और उन्हें अपमानित करते हुए दिखाया गया है.

अमरीकी रक्षा मंत्रालय पेंटागन के अधिकारियों ने बंद दरवाज़ों के पीछे इन सेनेटरों को ये चित्र दिखाए.

 आप सबसे ख़राब मामला उठा लीजिए और फिर उसे कई गुना बढ़ा दीजिए. तस्वीरें इतनी ख़राब हैं
सेनेटर रॉन वेडेन

सेनेटरों ने कहा है कि ये चित्र घृणास्पद हैं और उससे भी बुरे हैं जितना कि उन्होंने सोचा था.

इसके पहले दुर्व्यवहारों के सिलसिले में दो और अमरीकी सैनिकों का कोर्ट मार्शल किए जाने की घोषणा की गई थी.

नई तस्वीरें

सेनेटरों के अनुसार जो नए चित्र सामने आए हैं उनमें सेना के कुत्तों को इराक़ी बंदियों पर गुर्राते हुए और इराक़ी महिलाओं से जबरन उनके वक्ष प्रदर्शित कराते हुए दिखाया गया है.

इसके अलावा यौन क्रियाओं के भी चित्र हैं.

रिपब्लिकन सेनेटर जेन हारमैन ने कहा कि इन चित्रों से निर्दयता और यंत्रणा झलकती है और उन्हें समझ में नहीं आ रहा कि आख़िरा अमरीकी सेना में ऐसे लोग भर्ती कैसे हो गए.

इन अप्रकाशित तस्वीरों को देखने के बाद एक अन्य सेनेटर रॉन वेडेन ने कहा,"मैं समझ रहा था कि ये तस्वीरें बहुत ही बुरी होंगी मगर मैंने जितना सोचा था ये उससे भी ज़्यादा ख़राब निकलीं".

उन्होंने कहा,"आप सबसे ख़राब मामला उठा लीजिए और फिर उसे कई गुना बढ़ा दीजिए. तस्वीरें इतनी ख़राब हैं".

एक और सेनेटर डियान फ़ीन्सटीन ने कहा,"ये विश्वास करना कठिन है कि एक सेना के भीतर वास्तव में ऐसा हो रहा है".

ऐसी अटकलें लगाई जा रही थीं कि पेंटागन इराक़ी बंदियों के साथ कथित अत्याचार की सारी तस्वीरें सार्वजनिक कर देगा ताकि उनके धीरे-धीरे मीडिया में लीक होने का ख़तरा न रहे.

मगर संवाददाताओ का कहना है कि निक बर्ग की हत्या होने और नई तस्वीरों के और अधिक संवेदनशील होने के अंदेशे को देखते हुए पेंटागन के तस्वीरों को प्रकाशित करने की उम्मीद नहीं है.

घृणा और खीज

अमरीकी अधिकारियों ने ये मानने से इनकार कर दिया है कि बग़दाद की अबू ग़रेब जेल में बंदियों के साथ होनेवाले बर्ताव का एक अमरीकी बंधक की नृशंस हत्या से कोई संबंध है.

अमरीका के राष्ट्रपति जॉर्ज बुश ने कहा है कि निक बर्ग नामक अमरीकी नागरिक की हत्या को किसी तरह जायज़ नहीं ठहराया जा सकता है और अमरीका इराक़ में अपना अभियान पूरा करके रहेगा.

 ये विश्वास करना कठिन है कि एक सेना के भीतर वास्तव में ऐसा हो रहा है
सेनेटर डियान फ़ीन्सटीन

निक बर्ग की हत्या करनेवालों ने हत्या की तस्वीर बनाई जिसमें निक बर्ग का सिर काटते हुए दिखाया गया.

हत्यारों का कहना था कि वे इराक़ी बंदियों के साथ होनेवाली बदसलूकी का बदला ले रहे हैं.

अमरीकी खुफ़िया एजेंसी सीआईए इन दावों की जाँच कर रहा है कि निक बर्ग की हत्या अल क़ायदा के प्रमुख नेता अबू मुसाब अल ज़रकावी ने की है.

निक बर्ग की हत्या की वीडियो रिकॉर्डिंग को एक अरबी वेबसाइट पर दिखाया गया जिसके बाद अमरीका समेत दुनिया के अन्य देशों में भी सनसनी फैल गई.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>