|
बंधक की हत्या के वीडियो से सनसनी | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ में अमरीकी बंधक निक बर्ग की हत्या की वीडियो फ़िल्म एक अरबी वेबसाइट पर मौजूद होने की ख़बर मिलने के बाद अमरीकी में सनसनी फैल गई है. इस वीडियो में हत्यारों ने कहा है कि यह अबू ग़रेब जेल में कैदियों के साथ दुर्व्यवहार का बदला है. इस वीडियो में दिखाया गया है कि नक़ाब पहने पाँच लोग चाकू से इस अमरीकी ठेकेदार निक बर्ग का सिर काट रहे हैं. इस हत्या के पहले वीडियो में इस अमरीकी व्यक्ति को कहते दिखाया गया है कि वह फिलाडेल्फिया का रहने वाला है. 26 वर्षीय निक बर्ग पिछले नौ अप्रैल से ही लापता थे और उनका शव शनिवार को बग़दाद के पास से मिला था. इस वीडियो के मुताबिक़ इस हत्या के लिए मुन्तदा अल अंसार नामक इस्लामी चरमपंथी संगठन ज़िम्मेदार है जिसके तार अल क़ायदा से जुड़े होने की बात कही जा रही है. जाँच वेबसाइट पर दिखाए गए इस वीडियो शीर्षक है, "अबू मुसाब अल ज़रक़ावी एक अमरीकी की हत्या करते हुए." अमरीकी ख़ुफ़िया एजेंसी अब इस बात की जाँच कर रहा है कि क्या वाकई इस वीडियो में ज़रक़ावी है जिसे इराक़ में अमरीकी सैनिकों पर हुए अनेक हमलों की साज़िश रचने वाला माना जाता है. अमरीका ने इस वीडियो पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. अमरीका ने कहा है कि वह हत्यारों को खोज निकालेगा. व्हाइट हाउस के प्रवक्ता स्कॉट मैक्लीलेन ने कहा, "यह वीडियो आज़ादी के दुश्मनों की प्रवृति को दर्शाता है. इन्हें निर्दोष व्यक्तियों को मारने में कोई हिचक नहीं. हम इसके लिए ज़िम्मेदार लोगों को खोज निकालेंगे." मारे जाने के पहले वीडियो में इस व्यक्ति ने अपना नाम निक बर्ग बताया. इस अमरीकी व्यक्ति ने वीडियो में कहा, "मेरे पिता का नाम माइकल और माँ का नाम सुज़ेन है. मेरा एक भाई डेविड और एक बहन सारा भी है. मैं फिलाडेल्फिया में रहता हूँ." बयान वीडियो में एक नक़ाब पहने व्यक्ति ने एक बयान पढ़कर सुनाया जिसमें कहा गया, "हम लोगों ने अबू ग़रेब जेल में बंद इराक़ी क़ैदियों के बदले इस व्यक्ति को छोड़ने की पेशकश की थी लेकिन गठबंधन अधिकारियों ने इसे ठुकरा दिया." बयान में आगे कहा गया है, "एक आज़ाद मुसलमान कैसे चैन की नींद सो सकता है जो इस्लाम के सम्मान का बलिदान होते देख रहा है. जो अबू ग़रेब जेल में मुस्लिम पुरुषों और महिलाओं के साथ क्रूर व्यवहार की शर्मनाक तस्वीरें देख रहा है. तुम्हें हमारी ओर से कुछ नहीं बल्कि इसी तरह की हत्याएँ मिलेंगी." बयान में अमरीकी राष्ट्रपति जॉर्ज बुश को इराक़ आने की चुनौती देते हुए कहा गया है कि वे उस दिन को याद करेंगे जिस दिन उनके क़दम इराक़ में पड़ेंगे. नक़ाबपोश व्यक्तियों ने पाकिस्तान के राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ को 'गद्दार एजेंट'कहा है. निक बर्ग के परिवारवालों ने इस घटना के लिए अमरीकी अधिकारियों को ज़िम्मेदार बताया है जिन्होंने निक की रिहाई के लिए ज़्यादा कुछ नहीं किया. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||