|
अमरीका ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ में अमरीकी बंधक निक बर्ग की हत्या पर व्हाइट हाउस ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि इराक़ी क़ैदियों के साथ दुर्व्यवहार से इसकी कोई तुलना नहीं की जा सकती. निक बर्ग का सर कलम करने की घटना दिखाने वाली वीडियो में लोगों ने कहा था कि बर्ग की हत्या इराक़ी क़ैदियों के साथ हुए दुर्व्यवहार का बदला लेने के लिए की गई. इस पर व्हाइट हाउस के एक प्रवक्ता स्कॉट मैक्केलन ने बुधवार को कहा कि निक बर्ग की हत्या करने वालों ने इस हत्या को जायज़ ठहराने के लिए बहाने तलाशने की कोशिश की है लेकिन एक नागरिक की जानबूझकर की गई हत्या के लिए कोई बहाना नहीं हो सकता. बाद में राष्ट्रपति जॉर्ज बुश ने कहा कि निक बर्ग के हत्यारे इराक़ में लोकतंत्र की स्थापना के अमरीका के संकल्प को हिलाना चाहते थे लेकिन अमरीकी अपने इरादे पर अटल है. निक बर्ग का सर कलम दिखाने वाली इस वीडियो फ़िल्म के एक अरबी वेबसाइट पर मौजूद होने की ख़बर मिलने के बाद अमरीकी में सनसनी फैल गई थी. इस वीडियो में हत्यारों ने कहा है कि यह अबू ग़रेब जेल में कैदियों के साथ दुर्व्यवहार का बदला है. इस वीडियो में दिखाया गया है कि नक़ाब पहने पाँच लोग चाकू से इस अमरीकी ठेकेदार निक बर्ग का सिर काट रहे हैं. इस हत्या के पहले वीडियो में इस अमरीकी व्यक्ति को कहते दिखाया गया है कि वह फिलाडेल्फिया का रहने वाला है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||