|
क़ैदी दुर्व्यवहार की नई तस्वीरें | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ की राजधानी बग़दाद के अबू ग़रेब जेल में क़ैदियों के साथ हुए दुर्व्यवहार की कुछ और तस्वीरें सामने आई हैं. इन तस्वीरों में दिखाया गया है कि एक क़ैदी के सामने अमरीका का एक सैनिक कुत्ता लेकर खड़ा है और उसे डरा रहा है. वॉशिंगटन पोस्ट अख़बार को वो तस्वीरें और वीडियो क्लिप मिली हैं जो हाल ही में अमरीकी रक्षा मंत्रालय ने अमरीकी कांग्रेस के सदस्यों को दिखाई थीं मगर सार्वजनिक नहीं की थीं. अख़बार का कहना है कि उसने दुर्व्यवहार के सैकड़ों वीडियो और तस्वीरें देखी हैं और उनमें जिन तरीक़ों का इस्तेमाल दिखाया गया है वो पहले कभी नहीं देखे गए. अख़बार ने शुक्रवार को जो तस्वीरें छापी हैं उनमें से एक में उस सैनिक की तस्वीर है जिस पर कोर्ट मार्शल हो रहा है. उस तस्वीर में वो एक क़ैदी पर प्रहार कर रहा है और उस क़ैदी के हाथ बँधे हुए हैं. अन्य तस्वीरों में एक क़ैदी को नंगा और दूसरे को जेल की सलाखों के पास गिरे हुए दिखाया गया है. वॉशिंगटन पोस्ट अख़बार के अनुसार उसने ऐसी वीडियो क्लिप भी देखी है जिसमें एक क़ैदी को दरवाज़े में लगे लोहे पर सिर पटकते हुए दिखाया गया है. उसके सिर से ख़ून निकल रहा है और आख़िरकार वह गिर पड़ता है. इन तस्वीरों के आने से भी दोषियों को पकड़ने में तो मदद नहीं मिलेगी मगर इस पूरे घटनाक्रम पर वॉशिंगटन में निराशा और बढ़ेगी ही. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||