|
तालेबान सदस्य चुनाव में भाग लें: करज़ई | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अफ़ग़ानिस्तान के राष्ट्रपति हामिद करज़ई ने देश के पूर्व तालेबान प्रशासन के सदस्यों को आमंत्रित किया है कि वे राष्ट्रीय चुनावों में भाग लेकर पुनर्निर्माण में मदद करें. लेकिन तालेबान के नेतृत्व में से 150 वरिष्ठ सदस्यों को उन्होंने अफ़ग़ानिस्तान के दुश्मन ही बताया है. कंधार में उनका कहना था कि इन 150 लोगों के अल क़ायदा के साथ संबंध हैं. उधर अफ़ग़ानिस्तान की पुलिस ने कहा है कि उसने एक ऐसे व्यक्ति को पकड़ा है जिसने कंधार में राष्ट्रपति हामिद करज़ई की हत्या करने की कोशिश की. इस व्यक्ति को उस सड़क पर एक ग्रेनेड लिए हुए पकड़ा गया जहाँ से राष्ट्रपति का वाहन गुज़रना था. बीबीसी संवाददाता का कहना है कि अहम सवाल ये है कि अमरीकी सरकार तालेबान को मुख्यधारा में शामिल करने के मुद्दे पर क्या रुख़ अपनाती है. अमरीकी सरकार तालेबान सदस्यों के वापस प्रशासन में आने को लेकर हिचकिचा रही थी लेकिन हाल में उसने आम तालेबान समर्थकों और तालेबान नेतृत्व में अंतर माना है. माना जा रहा है कि ये नीति इराक़ में अमरीकी नीति से मेल खाती है जहाँ अमरीका ने अब बाथ पार्टी के सदस्यों को सैनिक और प्रशासनिक पदों पर भर्ती करना शुरु कर दिया है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||