| 28 अरब डॉलर माँगे करज़ई ने | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अफ़ग़ानिस्तान के राष्ट्रपति हामिद करज़ई ने कहा है कि उनका देश बीस वर्षों की लड़ाई की तबाही के बाद से एक बार फिर ख़ुद का पुनर्निर्माण कर रहा है. मगर उन्होंने कहा कि इस काम में और सहायता की आवश्यकता है. हामिद करज़ई ने जर्मनी की राजधानी बर्लिन में दानकर्ता देशों के एक सम्मेलन में ये बात कही. दो दिन के सम्मेलन में 50 से भी ज़्यादा देशों के प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे हैं. उन्होंने स्कूल, अस्पताल और सड़कें बनाने में मिली मदद के लिए अंतरराष्ट्रीय समुदाय का धन्यवाद प्रकट किया. लेकिन साथ ही उन्होंने कहा कि अफ़ग़ानिस्तान को पुनर्निर्माण के लिए अगले सात वर्षों में 28 अरब डॉलर की ज़रूरत होगी. जर्मनी के चांसलर गेरहार्ड श्रोडर ने ये स्वीकार किया कि पुनर्निर्माण के काम की गति बढ़ाई जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि इस पूरे क्षेत्र में व्यापक राजनीतिक स्थिरता के लिए अफ़ग़ानिस्ता में शांति ज़रूरी है. बीबीसी के बर्लिन संवाददाता का कहना है कि हामिद करज़ई की माँग के बावजूद सम्मेलन में जुटे देश अफ़ग़ानिस्तान को लगभग 10 अरब डॉलर ही देने का वायदा कर सकते हैं. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||