| अफ़ग़ान मंत्री की हत्या के बाद भारी हिंसा | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अफ़ग़ानिस्तान के नागरिक उड्डयन मंत्री हत्या के बाद हेरात शहर में दो गुटों के बीच भारी संघर्ष हुआ है जिसमें लगभग 100 लोगों के मारे जाने की ख़बर है. रविवार को अफ़ग़ानिस्तान में ईरानी सीमा से सटे शहर हेरात में नागरिक उड्डयन मंत्री मीर वायज़ सादिक़ की हत्या कर दी गई थी. मंत्री की कार पर एक स्थानीय सैनिक कमांडर ज़ाहिर नायब ज़दा के वफ़ादार सैनिकों ने हथगोलों से तब हमला किया जब वे अपनी कार में बैठने जा रहे थे. लड़ाई मीर वायज़ सादिक़ की हत्या के बाद उनके पिता इस्माईल ख़ान और कमांडर ज़दा के समर्थकों के बीच जमकर लड़ाई हुई.
कमांडर ज़दा ने समाचार एजेंसी एएफ़पी को बताया कि मीर वायज़ सादिक़ उन्हें उनके पद से हटाना चाहते थे. अफ़ग़ानिस्तान के विदेश मंत्रालय के एक प्रवक्ता उमर समद का कहना है कि दोनों गुटों की परस्पर लड़ाई अब कम हो गई है मगर स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है. जाँच अफ़ग़ान सरकार ने पूरे मामले की जाँच के लिए एक उच्चस्तरीय टीम को हेरात भेजने का फ़ैसला किया है. अफ़ग़ानिस्तान में मंत्रियों पर हमले की यह पहली घटना नहीं है, इससे पहले रक्षा मंत्री अब्दुल फ़हीम पर कई बार जानलेवा हमले हो चुके हैं. राष्ट्रपति हामिद करज़ई भी पिछले वर्ष एक जानलेवा हमले में बाल-बाल बचे थे जिसके बाद उनकी सुरक्षा बहुत कड़ी कर दी गई है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||