|
अफ़ग़ान सीमा पर भीषण संघर्ष, 39 मरे | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान में अफ़ग़ानिस्तान की सीमा से लगने वाले क़बायली इलाक़े में सेना और संदिग्ध अल क़ायदा-तालेबान लड़ाकों के बीच भीषण लड़ाई में कई लोग हताहत हुए हैं. पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता ने बताया है कि गोलीबारी में सेना के 15 जवान मारे गए हैं जबकि उन्होंने 24 क़बायली लड़ाकों के मारे जाने का दावा किया है. पाकिस्तान सेना के अधिकारियों का कहना है कि मारे गए चरमपंथी विदेशी लड़ाके लगते हैं. बीबीसी संवाददाता का कहना है कि पाकिस्तान में ये इस तरह का सबसे बड़ा सैनिक अभियान है और पाकिस्तान ने लगभग 60 हज़ार सैनिक लगाकर अफ़ग़ानिस्तान के साथ सीमा को 'सील' किया है.
उस इलाके में रहने वाले सैकड़ों ग्रामीण लोग भाग गए हैं और चारों ओर जले हुए वाहन दिखाई दे रहे हैं. वाना नगर के लोगों का कहना है कि ज़बरदस्त गोलीबारी हुई है. सोमवार को पाकिस्तान के राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ ने माना था कि वज़ीरिस्तान के दूरदराज़ के इलाकों में सैकड़ों चरमपंथी छिपे हो सकते हैं. इससे पहले भी इस इलाके में सैनिक अभियान हुआ था जिसमें हेलीकॉप्टरों की भी मदद ली गई थी और कम से कम 20 लोगों को गिरफ़्तार किया गया था. उस समय आशंका जताई जा रही थी कि अल क़ायदा प्रमुख ओसामा बिन लादेन और तालेबान प्रमुख मुल्ला उमर इसी इलाक़े में हो सकते हैं. महत्वपूर्ण है कि अमरीकी विदेशमंत्री कॉलिन पॉवेल अफ़ग़ानिस्तान होते हुए पाकिस्तान पहुँचने वाले हैं. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||