|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
'ओसामा और मुल्ला उमर पकड़े जाएँगे'
अफ़ग़ानिस्तान में अमरीकी सेना के कमांडर ने कहा है कि वे इस वर्ष के अंत तक ओसामा बिन लादेन को पकड़ने में कामयाब होंगे. लेफ़्टिनेंट जनरल डेविड बार्नो ने कहा कि ओसामा और तालेबान के शीर्ष नेता मुल्ला उमर को पकड़ना उनकी सबसे बड़ी प्राथमिकता है. बीबीसी के साथ एक विशेष बातचीत में जनरल बार्नो ने कहा कि इस वर्ष के अंत तक मुल्ला उमर और ओसामा बिन लादेन पकड़ लिए जाएँगे. जनरल बार्नो ने कहा, "अल क़ायदा के सभी बड़े नेताओं का समय अब तेज़ी से पूरा हो रहा है." जनरल बार्नो अफ़ग़ानिस्तान के नए संविधान पर हस्ताक्षर किए जाने के मौक़े पर बोल रहे थे, अंतरिम राष्ट्रपति हामिद करज़ई ने संविधान पर हस्ताक्षर किए.
इस संविधान पर सहमति पिछले दिनों लोया जिरगा यानी महापरिषद की बैठक में हुई थी. जनरल बार्नो अफ़ग़ानिस्तान में तैनात ग्यारह हज़ार अमरीकी सैनिकों के शीर्ष कमांडर हैं, इन सैनिकों का सारा ध्यान अब भी सक्रिय तालेबान को क़ाबू में करना है. तालेबान लड़ाके दक्षिणी और पूर्वी अफ़ग़ानिस्तान में सक्रिय हैं और लगातार इन इलाक़ों से मुठभेड़ों की खबरें आती रहती हैं. आशंकाएँ और आश्वासन उन्होंने कहा, "आप आश्वस्त रहें, हम इन लोगों को क़ानून के हवाले करने पर नए सिरे से ज़ोर दे रहे हैं. दोनों संगठनों के अन्य वरिष्ठ नेताओं को भी पकड़ा जाएगा." जनरल बार्नो ने कहा, "ये लोग पूरी दुनिया के लिए ख़तरा हैं, इन्हें ख़त्म करना बहुत ज़रूरी है." अफ़ग़ानिस्तान में चल रही लड़ाई में पिछले छह महीनों में 500 लोगों की जान जा चुकी है. आशंका व्यक्त की जा रही है कि अगर इसी तरह लड़ाई चलती रही तो गर्मियों में प्रस्तावित चुनाव ख़तरे में पड़ सकते हैं. जनरल बार्नो ने कहा है कि वे चुनाव के लिए ज़रूरी सुरक्षा उपलब्ध कराने को तैयार हैं लेकिन साथ ही उन्होंने संयुक्त राष्ट्र की नीतियों की आलोचना भी की. इसके अलावा जनरल बार्नो ने कहा कि वे अफ़ीम की खेती के ख़िलाफ़ भी ज़ोरदार अभियान चलाएँगे क्योंकि नशीले पदार्थों का उत्पादन और तस्करी अफ़ग़ानिस्तान की स्थिरता के लिए बड़ा ख़तरा है. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||