|
हामिद करज़ई चुनाव लड़ेंगे | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अफ़ग़ानिस्तान के अंतरिम राष्ट्रपति हामिद करज़ई ने ऐलान कर दिया है कि इस साल अक्तूबर में राष्ट्रपति पद के लिए होने वाले चुनावों में वह ख़ुद भी एक उम्मीदवार होंगे. अफ़ग़ानिस्तान में इस साल नौ अक्तूबर को चुनाव होने हैं जिसमें नई सरकार चुनने के लिए सीधे तौर पर चुनाव होगा. हामिद करज़ई ने अपना पर्चा भरते हुए कहा कि देश का पहला चुनाव उनके शासन की वैधता साबित करेगा. राष्ट्रपति पद के लिए नामांकन की सोमवार को आख़िरी तारीख़ थी और संभावना है कि कम से कम बीस उम्मीदवार चुनाव मैदान में होंगे. करज़ई के मुक़ाबिल उम्मीदवारों में अंतरिम उपराष्ट्रपति अब्दुल करीम ख़लीली और मारे जा चुके मुजाहिदीन नेता अहमद शाह मसूद के भाई अहमद ज़िया मसूद जैसे नाम प्रमुख हैं. ताक़तवर समझे जाने वाले रक्षा मंत्री क़ासिम फ़हीम ख़ान चुनावी दौड़ में नहीं जो कि एक चौंकाने वाली बात समझी जा रही है. उम्मीदवारों की अंतिम सूची गुरूवार को छापी जाएगी लेकिन कहा जा रहा है कि हामिद करज़ई आसानी से जीत सकते हैं. सत्ता में अफ़ग़ानिस्तान के दक्षिणी हिस्से से संबंध रखने वाले पश्तून हामिद करज़ई 2002 में तालेबान को सत्ता से बेदखल किए जाने के बाद अमरीका के सहयोग से गद्दी पर बैठे थे. करज़ई को काफ़ी विरोध का सामना करना पड़ा है और देश में अपनी सत्ता स्थापित करने के लिए उन्हें अब भी संघर्ष करना पड़ रहा है. काबुल में बीबीसी संवाददाता एंड्रयू नॉर्द का कहना है कि हामिद करज़ई देश भर में अपनी लोकप्रियता साबित करने के लिए बेताब हैं जिसके लिए वह भारी मतों से जीतना चाहते हैं. मौजूदा अंतरिम सरकार इस साल के अंत तक वजूद में रहेगी और उसके बाद निर्वाचित सरकार को कार्यभार संभालना है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||