|
अमरीकी सैनिकों पर आत्मघाती हमला | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अफ़ग़ानिस्तान में अमरीकी सैनिकों के गश्ती दल पर आत्मघाती हमला हुआ है. अमरीकी सैनिक अधिकारियों का कहना है कि कंधार के बाहर हुए इस हमले में उसके चार सैनिक घायल हुए हैं. तालेबान ने इन हमलों की ज़िम्मेदारी ली है. उन्होंने हमले में सैनिकों के मारे जाने की बात से इनकार किया. लेकिन अफ़ग़ानिस्तान की पुलिस ने हमले में कुछ अमरीकी सैनिकों के मारे जाने की बात कही है. लेकिन पुलिस ने बीबीसी को बताया है कि हमला आत्मघाती ही था. अमरीकी सैनिकों के एक प्रवक्ता ने बताया कि अमरीकी सैनिक कंधार से पश्चिम नियमित गश्ती पर थे जिस पर उन पर हमला हुआ. हाल के दिनों में दक्षिणी अफ़ग़ानिस्तान में अमरीकी गठबंधन सैनिकों पर कई हमले हुए हैं. इस साल मार्च से अफ़ग़ानिस्तान में अमरीकी सैनिकों पर हुए हमले में 13 सैनिक मारे जा चुके हैं. इन हमलों के लिए तालेबान चरमपंथियों को ज़िम्मेदार ठहराया गया था. क़रीब दो सप्ताह पहले कंधार में ही एक मस्जिद में आत्मघाती हमला हुआ था जिसमें कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई थी. काबुल स्थित बीबीसी संवाददाता का कहना है कि अफ़ग़ानिस्तान में इस बात पर चिंता व्यक्त की जा रही है कि चरमपंथी सितंबर में होने वाले संसदीय चुनाव में रोड़ा अटकाना चाहते हैं. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||