|
'तालेबान' ने छह लोगों के सिर काटे | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अफ़ग़ानिस्तान में अधिकारियों ने बताया है कि संदिग्ध तालेबान छापामारों ने छह अफ़ग़ान पुलिसकर्मियों का सिर क़लम कर दिया है. अफ़ग़ानिस्तान के दक्षिणी प्रांत हेलमंद में 30 सदस्यों वाले पुलिस दल और तालेबान लड़ाकों के बीच दो घंटे तक गोलाबारी हुई. इस हमले में चार अन्य पुलिसकर्मी मारे गए और कई घायल हो गए. गोलाबारी के बाद छह पुलिसकर्मियों को पकड़ लिया गया. बाद में उनके कटे हुए सिर सड़क किनारे पाए गए. हेलमंद प्रांत के गवर्नर ने बताया कि हमलावर पाकिस्तान के रास्ते होते हुए अफ़ग़ानिस्तान में घुसे थे और हमले के बाद वापस पाकिस्तान चले गए. हमले बढ़े अफ़ग़ानिस्तान में पिछले वर्ष सितंबर में हुए चुनाव के बाद तालेबान के हमलों में तेज़ी आई है. बेहतर हथियारों से लैस अमरीकी सैनिकों की तुलना में अफ़ग़ान पुलिस और सैनिकों पर ज़्यादा हमले होते हैं. क़ाबुल में बीबीसी संवाददाता एंड्रयू नॉर्थ का कहना है कि इन हमलों का मक़सद पुलिस और सुरक्षाबलों में दहशत फैलाना है. संवाददाता का कहना है कि देश के दक्षिण और पूर्व में हमले तो हो रहे हैं लेकिन हिंसा की ताज़ा घटना बर्बरता के हिसाब से अलग स्थान रखती है. ताज़ा हमला तालेबान प्रवक्ता होने का दावा करने वाले एक व्यक्ति के उस बयान के बाद आया है कि तालेबान ने एक लापता अमरीकी सैनिक का सिर क़लम कर दिया है. अमरीकी सेना ने कहा है कि इस बात का कोई सुबूत नहीं मिला है और सैनिक को ढूँढने की कोशिश जारी है. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||