BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 23 अगस्त, 2005 को 14:12 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
हेरोइन लेकर उड़ा ग्लाइडर मार गिराया
हेरोइन
ताजिक सीमा पर अब तक इस वर्ष 800 किलोग्राम हेरोइन पकड़ी गई है
सीमा पर तैनात ताजिकिस्तान के सुरक्षाकर्मियों ने अफ़ग़ानिस्तान से हेरोइन लेकर आ रहे एक हैंगग्लाइडर को मार गिराया है.

सीमा पर तैनात ताजिक अधिकारियों का कहना है कि अफ़ग़ान तस्कर पिछले तीन वर्षों से हैंगग्लाइडरों के ज़रिए हेरोइन लाते रहे हैं और हर बार बचकर निकल जाते थे.

जिस हैंगग्लाइडर को मार गिराया गया है उस पर 20 किलो हेरोइन लादी गई थी.

ताजिक अधिकारियों का कहना है कि हैंगग्लाइडर को मार गिराया गया लेकिन उसे उड़ा रहा व्यक्ति घायल होने के बावजूद भाग निकला.

कुछ स्थानीय लोगों का कहना है यह मामूली ग्लाइडर नहीं था बल्कि उसमें एक छोटा सा इंजन भी लगाया गया था.

शुरूबोद इलाक़े में हुई इस घटना के बाद तस्कर की तलाश जारी है.

तस्करी

ताजिक सीमा रक्षक बल के कमांडर लेफ़्टिनेंट जनरल सैदमार ज़ुकरोव ने दावा किया कि तस्कर को पकड़ लिया जाएगा क्योंकि पूरे इलाक़े की घेराबंदी कर दी गई है.

अफ़ग़ानिस्तान से अफ़ीम और हेरोइन की तस्करी करके उसे यूरोप ले जाने के धंधे में ताजिकिस्तान मुख्य मार्ग में पर पड़ता है.

सोमवार को भी ताजिकिस्तान की सीमा पर अफ़ग़ान तस्करों के साथ ताजिक सुरक्षाकर्मियों की मुठभेड़ हुई थी जिसके बाद वे तस्करी का माल छोड़कर भाग खड़े हुए थे.

उनमें से एक तस्कर घायल हो गया था और वे अफ़ीम और हेरोइन की 20-20 किलो की बोरियाँ छोड़कर भाग खड़े हुए थे.

ताजिक अधिकारियों का कहना है कि इस वर्ष के शुरू से लेकर अब तक अफ़ग़ानिस्तान से आने वाली 800 किलोग्राम हेरोइन पकड़ी गई है.

दुनिया भर के काले बाज़ारों में बिकने वाली हेरोइन और अफ़ीम का 90 प्रतिशत हिस्सा अफ़ग़ानिस्तान से ही आता है.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>