|
अफ़ीम की खेती नष्ट करने पर हिंसा | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान के दक्षिण-पश्चिमी भाग में अफ़ीम की खेती करने वाले किसानों ने एक बड़े राजमार्ग पर ट्रैफ़िक को रोक कर तीन वाहनों को आग लगा दी है. सरकार ने इन किसानों की अफ़ीम की फ़सलों को नष्ट कर दिया था और ये घटना सरकारी कार्रवाई के ख़िलाफ़ हुए प्रदर्शन के दौरान हुई. स्थानीय अधिकारियों के अनुसार ये क्षेत्र पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रदेश और अफ़ग़ानिस्तान के चमन शहर के बीच पड़ता है. उनके अनुसार इस इलाके में लगभग 240 एकड़ पर उगाई जाने वाली अफ़ीम पिछले कुछ दिनों में नष्ट की गई. किसानों के रोष प्रदर्शन और हिंसा को देखते हुए पाकिस्तानी पुलिस के अतिरिक्त बल भेजने पड़े. तब ही क्रोधित किसानों को तितर-बितर किया जा सका. रिपोर्ट किया गया है कि जलाए गए वाहनों में से एक वाहन संयुक्त राष्ट्र का था. चार साल पहले संयुक्त राष्ट्र ने पाकिस्तान को अफ़ीम मुक्त क्षेत्र घोषित किया था. बताया गया है कि इस क्षेत्र में किसान अफ़ीम की खेती दोबारा शुरु करने के प्रयास कर रहे हैं. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||