|
तालेबान के प्रवक्ता हकीमी गिरफ़्तार | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान के अधिकारियों का कहना है कि उन्होंने तालेबान के प्रवक्ता लतीफ़ुल्लाह हकीमी को गिरफ़्तार कर लिया है. पाकिस्तान के गृह मंत्री आफ़ताब शेरपाओ ने कहा, "हमारे सुरक्षा बलों ने उन्हें आज गिरफ़्तार किया, वे अब हमारी हिरासत में हैं." इस्लामाबाद से बीबीसी संवाददाता ज़फ़र अब्बास ने बताया है कि हकीमी को डेरा इस्माइल ख़ान से गिरफ़्तार किया गया. डेरा इस्माइल ख़ान पाकिस्तान के सूबा सरहद का शहर है जिसकी सीमा अफ़ग़ानिस्तान से लगती है, यहाँ से पहले भी कई चरमपंथी नेताओं को गिरफ़्तार किया जा चुका है. लतीफ़ुल्लाह हकीमी 2001 में तालेबान के सत्ता से हटने के बाद से लगातार प्रवक्ता के रूप में बयान देते रहे हैं. हकीमी की गिरफ़्तारी को एक बड़ी सफलता बताया जा रहा है. पिछले ही दिनों हक़ीमी ने बीबीसी के संवाददाता रहीमुल्ला युसुफ़ज़ई को फ़ोन करके काबुल में हुए एक आत्मघाती बम धमाके की ज़िम्मेदारी स्वीकार की थी. उनहोंने बताया था कि आत्मघाती हमलावर तालेबान का सदस्य था जिसका नाम मुल्ला सरदार मोहम्मद था. तालेबान के प्रवक्ता से जब पूछा गया कि आम अफ़ग़ान नागरिकों को क्यों निशाना बनाया गया तो हक़ीमी का कहना था कि दरअसल विदेशियों को निशाना बनाने की कोशिश की गई थी. लेकिन अफ़ग़ानिस्तान के रक्षा मंत्री जनरल रहीम वरदक ने तालेबान के इस दावे को झूठा बताया था. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||