|
चरमपंथी हमले मे 18 पुलिसकर्मी मृत | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
दक्षिणी अफ़ग़ानिस्तान में चरमपंथियों ने सुरक्षाबलों के एक काफ़िले पर घात लगाकर हमला किया है जिसमें एक वरिष्ठ अधिकारी सहित 18 पुलिसकर्मी मारे गए हैं. अफ़ग़ानिस्तान के आंतरिक सुरक्षा यानी गृह मंत्रालय के अनुसार इस हमले के बाद हेलमंद प्रांत में सोमवार को दिन भर चली गोलीबारी में चार अधिकारी घायल भी हुए हैं. ख़बरें है कि काफ़िले में कोई डेढ़ सौ सुरक्षाकर्मी थे जिन पर एक दर्जन के क़रीब चरमपंथियों ने हमला किया. तालेबानी चरमपंथियों को इस हमले के लिए ज़िम्मेदार ठहराया गया है. गृह मंत्रालय के प्रवक्ता के अनुसार मारे गए लोगों में प्रांत के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी थे जो हमले के वक़्त एक नए ज़िले का प्रभार लेने जा रहे थे. प्रवक्ता ने कहा है कि यह हमला शांति के विरोधी लोगों ने किया है. समाचार एजेंसी एपी ने गृह मंत्रालय के एक अधिकारी दाद मोहम्मद रासा के हवाले से कहा है कि पुलिस पर किया गया यह अब तक का सबसे घातक हमला है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||