BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 09 सितंबर, 2005 को 15:58 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
अफ़ग़ानिस्तान समयचक्र - 2
ज़ाहिर शाह
तालेबान शासन की समाप्ति के बाद पूर्व शासक ज़ाहिर शाह की वापसी होती है
अफ़ग़ानिस्तान के इतिहास की प्रमुख घटनाओं पर एक नज़र - (दूसरा भाग)

तालेबान के बाद

2001 - 5 दिसंबर - अफ़ग़ान गुट बोन सम्मेलन में एक अंतरिम सरकार पर सहमत हुए.

2001 - 7 दिसंबर - तालेबान का आख़िरी गढ़ कंधार भी उससे छिन जाता है लेकिन मुल्ला उमर भागने में कामयाब हो गए.

2001 - 22 दिसंबर - पश्तून नेता हामिद करज़ई को 30 सदस्यों वाली अंतरिम सरकार के मुखिया के रूप में शपथ दिलाई गई.

2002 - जनवरी - अंतरराष्ट्रीय शांति सेना का पहला जत्था अफ़ग़ानिस्तान पहुँचा.

2002 - अप्रैल - पूर्व राजा ज़ाहिर शाह वापस लौटते हैं लेकिन उन्होंने कहा कि अब गद्दी पर बैठने में उनकी कोई दिलचस्पी नहीं है.

2002 - मई - संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा सहायता सेना की तैनाती की अवधि दिसंबर 2002 तक बढ़ाई. गठबंधन सेनाओं ने अल क़ायदा और तालेबान के बचे-खुचे लोगों की तलाश में में दक्षिण-पूर्व में सैन्य अभियान जारी रखे.

2002 - जून - लोया जिरगा में हामिद करज़ई को देश का अंतरिम राष्ट्रपति चुना गया. करज़ई ने अपनी सरकार के सदस्यों का चयन किया जिसने 2004 के चुनाव तक काम किया.

2002 - जुलाई - उपराष्ट्रपति हाजी अब्दुल क़ादिर की काबुल में हत्या कर दी गई. उरुज़गान प्रांत में एक अमरीकी हवाई हमले में 48 नागरिकों की मौत हो गई. मृतकों में ज़्यादातर लोग एक विवाह समारोह में भाग लेने वाले थे.

2002 - सितंबर - करज़ई पर उनके अपने गृहनगर कंधार में जानलेवा हमला होता है लेकिन वह बाल-बाल बच गए.

2002 - दिसंबर - राष्ट्रपति हामिद करज़ई, पाकिस्तानी और तुर्की के नेताओं के बीच एक समझौता होता है जिसके तहत तुर्की से गैस अफ़ग़ानिस्तान के रास्ते पाकिस्तान तक पहुँचाने वाली पाइपलाइन बनाने का रास्ता साफ़ हो गया.

2003 - जून - तालेबान लड़ाकों और सरकारी सेनाओं के बीच कंधार में झड़पें होती हैं जिनमें 49 लोग मारे गए.

2003 - अगस्त - काबुल में सुरक्षा की ज़िम्मेदारी उत्तर अटलांटिक संगठन-नैटो के हाथों में आ गई. नैटो के इतिहास में यह पहला मौक़ा था जब इसने यूरोप से बाहर कहीं इस तरह की सुरक्षा की ज़िम्मेदारी ली.

नया संविधान

2004 - जनवरी - लोया जिरगा में नए संविधान को मंज़ूरी दी गई. इसमें मज़बूत राष्ट्रपति की हिमायत की गई है.

बामियान में बुद्ध की मूर्ति
इस मूर्ति को तालेबान ने नष्ट कर दिया था

2004 - मार्च - अफ़ग़ानिस्तान ने तीन सालों में क़रीब आठ अरब बीस करोड़ डॉलर की सहायता लेने में कामयाबी हासिल की.

2004 - सितंबर - जिस हेलीकॉप्टर में हामिद करज़ई बैठकर जा रहे थे, उस पर रॉकेटों से हमला किया गया लेकिन उसका निशाना चूक गया. सितंबर 2002 के बाद उनकी ज़िंदगी पर यह सबसे गंभीर हमला था.

2002 - अक्तूबर/नवंबर - राष्ट्रपति पद के लिए हुए चुनाव में हामिद करज़ई की जीत होती है. उन्हें 55 प्रतिशत मत हासिल हुए. उन्हें दिसंबर में कड़ी सुरक्षा के बीच शपथ दिलाई गई.

2005 - फ़रवरी - पिछले एक दशक में सबसे ख़राब मौसम होता है जिसमें कई सौ लोगों की जानें चली गईं.

2005 - मई - अफ़ग़ानिस्तान में एक बंदी गृह में अमरीकी सेनाओं के हाथों क़ैदियों के साथ दुर्व्यवहार का मामला सामने आया.

2005 - अगस्त - देश में पहले लोकतांत्रिक चुनाव कराने की घोषणा हुई जिनकी तारीख़ 18 सितंबर तय हुई. इसके साथ ही चुनाव प्रचार भी शुरू हो गया.

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>