|
कंधार में हमले में तीन सैनिकों की मौत | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अफ़ग़ानिस्तान के कंधार में में एक संदिग्ध आत्मघाती हमले में तीन अफ़गान सैनिक मारे गए हैं. दो दिनों के भीतर कंधार में ये इस तरह का दूसरा हमला है. अधिकारियों के अनुसार हमले में एक आम नागरिक की भी मौत हो गई है, जबकि पाँच अन्य सैनिक घायल हो गए हैं. ख़बरों के अनुसार संदिग्ध आत्मघाती हमलावर ने सेना के एक काफ़िले को निशाना बनाया. बीबीसी से बातचीत में रक्षा विभाग के एक प्रवक्ता ने हमले को अफ़ग़ानिस्तान के दुश्मनों का काम बताया. उल्लेखनीय है कि अधिकारी तालेबान चरमपंथियों के लिए इस तरह के शब्दों का प्रयोग करते हैं. इससे पहले रविवार को कंधार में ही एक बम हमले में अफ़ग़ानिस्तान के लिए कनाडा के दूत की मौत हो गई थी. रविवार के हमले में दो आम नागरिक भी मारे गए थे. इस हमले के बाद अपने को तालेबान का प्रवक्ता बताने वाले एक व्यक्ति ने कहा है कि इसके पीछे तालेबान का हाथ था. इन संदिग्ध आत्मघाती हमलों के साथ ही इस बात की आशंका बढ़ गई है कि अफ़ग़ानिस्तान के चरमपंथी भी इराक़ में विद्रोहियों द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले तौर-तरीक़े अपनाने लगे हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||