|
अफ़ग़ानिस्तान में आत्मघाती हमला | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अफ़ग़ानिस्तान में अधिकारियों का कहना है कि उरुज़गान प्रांत में एक आत्मघाती बम हमले में कम से कम दस लोग मारे गए हैं. मृतकों में पुलिसकर्मी और नागरिक शामिल हैं. यह हमला स्थानीय गवर्नर के कार्यालय से 500 मीटर की दूरी पर हुआ. स्वंय को तालेबान का एक सदस्य बताने वाले एक व्यक्ति ने दावा किया है कि यह हमला तालेबान ने किया है. अभी यह स्पष्ट नहीं है कि हमले में किसे निशाना बनाया गया था. अमरीकी राजदूत रोनाल्ड न्यूमैन हमले के समय गवर्नर के दफ़्तर में मौजूद थे लेकिन उन्हें चोटें नही आई हैं. डिप्टी गवर्नर अब्दुल अज़ीज़ ने बीबीसी से कहा कि गवर्नर जान मोहम्मद बातचीत के लिए उपलब्ध नहीं हैं क्योंकि वह हज करने मक्का गए हुए हैं. गवर्नर के एक प्रवक्ता ने हमले के लिए 'अफ़ग़ानिस्तान के दुश्मनों' को दोषी ठहराया. प्रवक्ता अब्दुल्ला जान का कहना था कि यह एक आत्मघाती हमला था और उन्हें इस बारे में कोई ठोस जानकारी नहीं है कि मरने वालों में कितने नागरिक थे और कितने पुलिस कर्मचारी. हाल का एक बड़ा हमला बृहस्पतिवार को हुआ यह हमला अफ़ग़ानिस्तान में हाल ही की हिंसा की वारदातों में एक बड़ी घटना माना जा रहा है. अफ़ग़ान अधिकारियों का कहना है कि उन्हें संदेह है कि संदिग्ध तालेबान और राष्ट्रपति हामिद करज़ई की सरकार का विरोध कर रहे अन्य चरमपंथी उन तकनीकों का इस्तेमाल कर रहे हैं जो इराक़ में विद्रोही करते देखे गए हैं. स्थानीय ख़ुफ़िया अधिकारियों का कहना है कि उनका मानना है कि तालेबान के अभियान में हाथ बंटाने के लिए हाल ही में बड़ी तादाद में विदेशी चरमपंथी घुसपैठिए वहाँ दाख़िल हुए हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें 'तालेबान के अड्डे' पर हवाई हमला02 जुलाई, 2005 | पहला पन्ना 'हमले में अफ़ग़ान नागरिक मारे गए'03 जुलाई, 2005 | पहला पन्ना अफ़ग़ानिस्तान में चार क़ैदी फ़रार11 जुलाई, 2005 | पहला पन्ना ख़त्म नहीं हुआ है तालेबान09 सितंबर, 2005 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||