|
अफ़ग़ानिस्तान में चार क़ैदी फ़रार | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
एक अमरीकी प्रवक्ता का कहना है कि अफ़ग़ानिस्तान में मुख्य अमरीकी अड्डे से चार ख़तरनाक संदिग्ध चरमपंथी फ़रार हो गए हैं. लेफ़्टिनेंट कर्नल जेरी ओ हारा के अनुसार यह लोग काबुल के उत्तर में स्थित बगराम हवाई अड्डे से स्थानीय समयानुसार सुबह पाँच बजे फ़रार हुए. उन्होंने कहा, "हम अपनी हिरासत से भागे इन चार लोगों की तलाश का अभियान जारी रखे हुए हैं". यह घटना ऐसे समय में हुई है जब अमरीकी सैनिकों ने दो हफ़्ते पहले लापता हुए अपने एक साथी का शव मिलने की पुष्टि की थी. इन लापता हुए लोगों में से दो कमांडो के शव पहले ही मिल चुके थे जबकि एक अन्य को रिहा करा लिया गया था. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||