|
अमरीका सभी बंदियों को सौंपे : करज़ई | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अफ़ग़ानिस्तान के राष्ट्रपति हामिद करज़ई ने कहा है कि वह चाहते हैं कि अमरीका ने जिन भी अफ़ग़ान लोगों को जहाँ भी बंदी बना रखा है उन सभी को उनकी सरकार को सौंपा जाए. राष्ट्रपति हामिद करज़ई बातचीत के लिए रविवार को अमरीका पहुँचे हैं और सोमवार को उनकी मुलाक़ात राष्ट्रपति बुश से होने वाली है. अमरीका के लिए रवाना होने से पहले काबुल में उन्होंने कहा था कि वह चाहते हैं कि अमरीका सरकार तमाम अफ़ग़ान क़ैदियों को अफ़ग़ानिस्तान को सौंपे और देश में अमरीकी सैनिकों की कुछ गतिविधियों को भी कम करे. करज़ई ने कहा कि सभी अफ़ग़ान क़ैदियों को उनकी सरकार को सौंपा जाए, भले ही वे अफ़गानिस्तान में अमरीकी सैनिकों की हिरासत में है या उन्हें ग्वांतनामो बे शिविर में रखा गया है, या फिर कहीं और. अफ़ग़ान टेलीविज़न पर बोलते हुए हामिद करज़ई ने ज़ोर देकर कहा कि देश में अमरीकी सैनिक गतिविधियाँ भविष्य में उनकी सरकार के साथ ही तालमेल बनाकर होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि अमरीकी सैनिक देश में बिना वारंट के लोगों के घरों की तलाशी लेना भी बंद करें. करज़ई ने इच्छा जताई कि अमरीका अफ़ग़ानिस्तान को आर्थिक और सुरक्षा क्षेत्रों में मदद देता रहे. अफ़ीम उधर अमरीकी अख़बार न्यूयॉर्क टाइम्स के अनुसार अमरीकी अधिकारियों ने कहा है कि अफ़ग़ानिस्तान में अफ़ीम की खेती पर पाबंदी लगाने के प्रयासों में नाकामी के लिए राष्ट्रपति हामिद करज़ई भी कुछ हद तक ज़िम्मेदार हैं. अख़बार ने अपनी इस रिपोर्ट में काबुल में अमरीकी राजदूत के 13 मई को विदेश मंत्री कोंडोलीज़ा राइस को भेजे संदेश का हवाला दिया है. इस संदेश में कहा गया था कि हामिद करज़ई देश में हीरोइन के धंधे पर क़ाबू पाने में "मज़बूत नेतृत्व दिखाने के लिए अनिच्छुक रहे हैं." हामिद करज़ई ने शनिवार को माँग की थी कि अमरीकी हिरासत में किसी भी अफ़ग़ान क़ैदी के साथ दुर्व्यवहार के दोषी पाए जाने वाले अमरीकी सैनिकों को सज़ा दी जानी चाहिए. उन्होंने कहा था कि इस तरह का दुर्व्यवहार करने वाले लोगों के ख़िलाफ़ कड़ी कार्रवाई की ज़रूरत है. हामिद करज़ई ने कहा है कि वह यह मुद्दा अगले कुछ दिनों में अपनी अमरीकी यात्रा के दौरान उठाएंगे. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||