| अमरीकी हिरासत में मौतों के सबूत | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
मानवाधिकार संगठन ह्यूमैन राइट्स वाच ने अफ़ग़ानिस्तान में अमरीकी सैनिकों द्वारा चलाए जा रहे हिरासत केंद्रों में तीन और क़ैदियों के मारे जाने के सबूत जुटाने का दावा किया है. अमरीकी रक्षा मंत्री डोनल्ड रम्सफ़ेल्ड के नाम खुले पत्र में न्यूयॉर्क स्थित संगठन ने आरोप लगाया है कि अमरीका क़ैदियों के साथ दुर्व्यवहार की जाँच कराने या दोषियों को सज़ा दिलाने में नाकाम रहा है. ह्यूमैन राइट्स वाच ने अमरीकी सेना से कहा है कि वह अफ़ग़ानिस्तान में चलाए जा रहे अपने हिरासत केंद्रों पर रिपोर्ट जारी करने में और देरी नहीं करे. उल्लेखनीय है कि अमरीकी अधिकारियों ने कई महीने पहले ही इस रिपोर्ट के कुछ हिस्सों को प्रकाशित करने का वादा किया था. मानवाधिकार संगठन ने कहा है कि अमरीकी हिरासत में तीन और लोगों के दम तोड़ने के बाद पिछले कुछ वर्षों में ऐसी मौतों की संख्या बढ़ कर छह हो गई है. आरोप है कि इनमें से चार मौतें हत्या का मामला बनती हैं. ह्यूमैन राइट्स वाच ने कहा, "हमें पता है कि इन मामलों और प्रताड़ना देने के कई मामलों के बारे में बहुत कम जाँचें हुई हैं." संगठन ने कहा है कि इन अपराधों के बारे में अभी तक सिर्फ़ दो अमरीकियों के ख़िलाफ़ कोई मामला चला है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||