|
'अमरीका मानवाधिकार उल्लंघन का दोषी' | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन ह्यूमन राइट्स वॉच ने अपनी वार्षिक रिपोर्ट में कहा है कि अमरीका मानवाधिकारों का उल्लंघन कर अंतरराष्ट्रीय क़ानूनों की अनदेखी कर रहा है. संगठन का कहना है कि मानवाधिकारों का उल्लंघन कर अमरीका दुनिया में अपनी भूमिका और छवि बिगाड़ रहा है. ह्यूमन राइट्स वॉच का कहना है कि अमरीका जब ख़ुद मानवाधिकार का उल्लंघन कर रहा है तो वह यह दावा कैसे कर सकता है कि वह कहीं और मानवाधिकारों की रक्षा कर रहा है. संगठन ने मांग की है कि इराक़ में अमरीका के नियंत्रण वाले अबू ग़रेब जेल में मानवाधिकार हनन के आरोपों की जाँच के लिए एक स्वतंत्र अमरीकी आयोग का गठन किया जाए. अमरीका का कहना है कि उसने पहले ही अबू ग़रेब जेल में मानवाधिकारों के उल्लंघन की निंदा की है और वह इराक़ और ग्वांतानामो बे में ऐसे आरोपों की जाँच करा रहा है. दावा ह्यूमन राइट्स वॉच का कहना है कि अमरीका नैतिकता और मानवाधिकारों की रक्षा का दावा नहीं कर सकता. संगठन ने ग्वांतानामो बे और इराक़ में पूछताछ के तरीकों पर आपत्ति जताई. ह्यूमन राइट्स वॉच का कहना है, "आतंकवाद के ख़िलाफ़ जंग के नाम पर जिस तरह जेलों में अमरीकी अधिकारियों ने दमनकारी तरीक़े अपनाए, उससे अधिक मानवाधिकारों का उल्लंघन और क्या हो सकता है." संगठन का कहना है कि अबू ग़रेब जेल और ग्वांतानामो बे की घटनाओं ने अमरीकी की उस छवि पर सवालिया निशान लगा दिया है जिसमें वह अपने को मानवाधिकारों का सम्मान करने वाला बताता है. ह्यूमन राइट्स वॉच का कहना है कि बुश प्रशासन 11 सितंबर हमले के बाद गठित आयोग की तरह एक स्वतंत्र जाँच आयोग का गठन करें, जो अबू ग़रेब जेल में मानवाधिकारों के उल्लंघन की जाँच करें. संगठन ने कहा है कि स्वतंत्र जाँच आयोग के गठन के साथ-साथ एक सरकारी वकील की नियुक्ति भी की जानी चाहिये. जो यह जाँच करे कि वहाँ क्या ग़लत हुआ और दोषियों को सज़ा दी जाए.
अमरीकी विदेश विभाग के प्रवक्ता रिचर्ड बाउचर का कहना है कि आठ जाँच समितियाँ अपनी जाँच पूरी कर चुकीं हैं और कई सैनिकों के ख़िलाफ़ मुक़दमा भी चलाया जा रहा है. उन्होंने स्पष्ट किया कि प्रशासन ऐसे मामलों में अपनी ओर से कोई ढील नहीं दे रहा है और दोषियों के ख़िलाफ़ कड़ी कार्रवाई की जा रही है. पिछले सप्ताह अमरीकी रक्षा मंत्रालय ने ग्वांतानामो बे में क़ैदियों के साथ दुर्व्यवहार के आरोपों की एक और जाँच शुरू करने की घोषणा की है. लेकिन ह्यूमन राइट्स वॉच का कहना है कि दुर्व्यवहार के मामले में अमरीका की छवि पहले की काफ़ी बिगड़ चुकी है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||