|
ओसामा के ड्राइवर पर मुक़दमा रुका | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका के सुप्रीम कोर्ट ने क्यूबा में अमरीकी सैन्य शिविर ग्वांतानामो बे में क़ैद सलीम अहमद हमदान के ख़िलाफ़ मुकदमे पर रोक लगा दी है. सलीम अल-क़ायदा नेता ओसामा बिन लादेन के ड्राइवर बताए जाते हैं. हाल ही में एक सैन्य अदालत ने ग्वांतानामो बे के चार क़ैदियों के ख़िलाफ़ सुनवाई शुरु की थी. सलीम अहमद हमदान यमन के नागरिक हैं. उन पर युद्ध अपराध करने और साज़िश रचने का आरोप है, जिनमें नागरिकों पर हमले, हत्याएँ और आतंकवाद के आरोप भी शामिल हैं. सलीम के साथ तीन और लोगों पर क्यूबा के नौसेनिक अड्डे पर मुक़दमा चल रहा है. हमदान के वक़ील लेफ़्टिनेंट कमांडर चार्ली स्विफ़्ट ने सर्वोच्च न्यायालय में याचिका दायर कर कहा था कि सैन्य आयोग ग़ैर-क़ानूनी हैं और उनके मुवक्किल का मुक़दमा इन आयोगों के दायरे से बाहर है. चार्ली स्विफ़्ट ने कहा कि उनके मुवक्किल हमदान को "दुश्मन का लड़ाका" के दर्जे को किसी अमरीकी सिविल कोर्ट में चुनौती देने का मौक़ा मिलना चाहिए. ग्वांतनामो बे शिविर के बंदियों के मामलों की समीक्षा के लिए बने ट्राइब्यूनलों के गठन से पहले हमदान को "दुश्मन का लड़ाका" क़रार दिया गया था. सुप्रीम कोर्ट का कहना था कि जब तक ये स्पष्ट नहीं हो जाता कि हमदान जेनेवा समझौते के दायरे में आते हैं या नहीं है, तब तक मुक़दमे को आगे नहीं बढ़ाया जा सकता. हमदान का कहना है कि वह अल-क़ायदा सदस्य नहीं है उन्हें ओसामा बिन लादेन के ड्राइवर का काम करने के लिए बहुत कम वेतन दिया जाता था. यह मुक़दमा रुकने से ग्वांतनामो बे शिविर के अन्य क़ैदियों के ख़िलाफ़ मुक़दमे रुक सकते हैं जबकि अमरीकी सरकार ने कहा है कि वह चाहती है कि यह फ़ैसला बदला जाए. अमरीकी न्याय मंत्रालय एक प्रवक्ता मार्क कोरालो ने कहा, "हम न्यायालय के फ़ैसले से असहमत हैं, हम तुरंत स्थगनादेश माँगेंगे और फ़ैसले के ख़िलाफ़ अपील करेंगे. वाशिंगटन में बीबीसी संवाददाता रॉब वॉट्सन का कहना है कि बुश प्रशासन के लिए यह एक बड़ा झटका है. यह पहला मौक़ा है जब संघीय अदालत ने ग्वांतनामो बे का कोई मुक़दमा रोका है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||