|
अबू ग़रेब जेल को तोड़ा जाएगा | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका के राष्ट्रपति जॉर्ज बुश ने कहा है कि इराक़ की अबू ग़रेब जेल को तोड़ दिया जाएगा. इराक़ की ये जेल पिछले कुछ महीनों से विवादों में घिरी हुई है. यहाँ रखे गए इराक़ी बंदियों के साथ विदेशी सैनिकों के हाथों अमानवीय बर्ताव की तस्वीरें मीडिया में आनी शुरू हुईं और इसके बाद से ये विवाद गहराता जा रहा है. अबू ग़रेब जेल बग़दाद के बाहर स्थित है और सद्दाम हुसैन की सत्ता के दौरान यहाँ बंदियों को यंत्रणा दी जाती थी. अमरीकी राष्ट्रपति ने कहा है कि अबू ग़रेब जेल को तोड़ने का काम 30 जून के बाद शुरू होगा जब इराक़ में सत्ता सीमित तौर पर स्थानीय लोगों को सौंपी जाएगी. बुश ने कहा है कि इस कार्रवाई से इराक़ में एक नए दौर की शुरूआत होगी. अमरीका ने कहा है कि अबू ग़रेब जेल में बंद लोगों को एक नई जेल में ले जाया जाएगा जिसे बनाने के लिए वो पैसा देगा और वहाँ सुरक्षा के नए और चुस्त इंतज़ाम होंगे. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||