|
कुफ़ा में 30 सद्र समर्थक मारे गए | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीकी सैनिकों का कहना है कि उन्होंने इराक़ी शहर कुफ़ा में शिया मौलवी मुक़्तदा अल सद्र के क़रीब 30 समर्थकों को मार डाला है. अमरीकी सैनिक अधिकारियों का कहना है कि गठबंधन सैनिकों और सद्र समर्थकों के बीच शहर के एक मस्जिद परिसर में भिड़ंत हुई. कुफ़ा के निवासियों का कहना है कि रविवार तड़के अमरीकी लड़ाकू विमानों ने पहले इस परिसर पर हमला किया. इसके बाद सैकड़ों गठबंधन सैनिकों ने परिसर पर धावा बोला. अमरीकी सैनिक अधिकारियों का दावा है कि संघर्ष के दौरान कोई भी अमरीकी सैनिक घायल नहीं हुआ है. नजफ़ में भी एक पवित्र दरगाह के आसपास गठबंधन सैनिकों पर सद्र समर्थकों के बीच भारी गोलीबारी की ख़बरें हैं. नजफ़ के एक अस्पताल के सूत्रों का कहना है कि इस गोलीबारी में क़रीब 14 लोग मारे गए हैं. शनिवार को शिया मौलवी मुक़्तदा अल सद्र के समर्थकों ने घोषणा की थी कि वे नजफ़ और करबला से हटने को तैयार हैं लेकिन पहले वहाँ से अमरीकी सैनिकों को हटना होगा. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||